Policewala
Home Policewala पुलिस कमिश्नर इंदौर द्वारा पुलिसकर्मियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को और सुदृढ़ बनाने हेतु की गई एक नई पहल की शुरुआत….
Policewala

पुलिस कमिश्नर इंदौर द्वारा पुलिसकर्मियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को और सुदृढ़ बनाने हेतु की गई एक नई पहल की शुरुआत….


इंदौर मध्य प्रदेश
फिटनेस परेड “आत्म संवर्धन एवं क्षमता विकास” कार्यशाला के तहत प्रत्येक सप्ताह किया जाएगा पुलिसकर्मियों का शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण।

परीक्षण के आधार पर पुलिस कर्मियों का किया जाएगा उचित उपचार एवं परामर्श

इंदौर -दिनांक 06 जून 2023 – पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की शारीरिक फिटनेस एवं स्वास्थ्य को बनाए रखने हेतु उनके बौद्धिक एवं मानसिक व शारीरिक कार्यक्षमता के विकास को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री मकरंद देऊस्कर के निर्देशन में एक नई पहल की शुरुआत करते हुए इंदौर पुलिस के लिए एक नई फिटनेस परेड “आत्म संवर्धन एवं क्षमता विकास” कार्यशाला का शुभारंभ आज प्रातः रक्षित केंद्र इंदौर मे किया गया। जिसका आयोजन प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को किया जावेगा जिसमे शहर के विभिन्न थानों एवं कार्यालय के 100-100 पुलिसकर्मियों के बैच को प्रत्येक सप्ताह में बुलाकर स्वास्थगत् व शारीरिक परिक्षण किया जायेगा, उसमें आई जांच के आधार पर उनका उचित उपचार व समाधान किया जाएगा।

पुलिस कमिश्नर इंदौर के निर्देशानुसार उक्त कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए पुलिस उपायुक्त मुख्यालय इंदौर जगदीश डावर की विशेष उपस्थिति में, अति पुलिस उपायुक्त मुख्यालय इंदौर मनीषा पाठक सोनी, रक्षित निरीक्षक दीपक कुमार पाटिल सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें। इस दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को शारीरिक पीटी एवं योगाभ्यास साथ ही ध्यान मेडिटेशन भी करवाया गया। इस दौरान उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों की स्वास्थ समस्याओ की जांच करने के लिए, सेंट्रल लैब के डॉक्टर और उनकी टीम द्वारा ब्लड सेंपल लिये गये, जिन्होनें पुलिसकर्मियों का फिजिकल पैरामिटर का परीक्षण, पैथोलाजी जांच व बाडी मास इंडेक्स, इमोशनल हेल्थ की जांच की गई। साथ ही उपस्थित डाँक्टरो द्वारा उनको सही खानपान एवं रहन-सहन, व्यायाम, उचित स्वास्थ रखने हेतु स्ट्रेस मेंनेजमेंट, एंगर मेंनेजमेंट के बारे मे भी जानकारी दी गई।

उक्त फिटनेस परेड “आत्म संवर्धन एवं क्षमता विकास” कार्यशाला का आयोजन प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को किया जावेगा जिसमे शहर के विभिन्न थानों एवं कार्यालय के 100-100 पुलिसकर्मियों के बैच को बुलाकर स्वास्थगत् व शारीरिक परिक्षण किया जायेगा। इस दौरान मंगलवार के दिन परेड मे उपस्थित होने वाले पुलिसकर्मी के जांच हेतु ब्लड सेंपल लिए जाएगे और फिर उन्हीं पुलिसकर्मियों को शुक्रवार को होने वाली परेड मे उनकी जांच में आई रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ के बारे मे जानकारी दी जायेगी, कि उनकी स्थिति सामान्य या चेतावनी अथवा गंभीर स्थिति में है।
गंभीर समस्या होने पर रविवार को उनके परिवारजन को बुलाकर उन्हें भी जानकारी देकर उचित उपचार हेतु प्रेरित किया जावेगा और काउंसलर की मदद से समय-समय पर काउंसलिंग भी की जावेगी।

इंदौर पुलिस द्वारा जो पुलिसकर्मी किसी बीमारी से ग्रसित हैं उनके इलाज हेतु समुचित व्यवस्था की जाएगी और कम कीमत व रियायती दरो पर ईलाज हेतु हर संभव सहायता की जावेगी।

इंदौर पुलिस का यह नवाचार प्रत्येक पुलिसकर्मी के शारीरिक परीक्षण एवं उसकी फिटनेस को बनाए रखने हेतु निरंतर रूप से चलता रहेगा।

उक्त कार्यक्रम के अवसर पर विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं रक्षित निरीक्षक द्वारा रक्षित केंद्र में पौधारोपण कर सभी को पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखने का संदेश भी दिया। रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...

3 जनवरी को आएगी छत्तीसगढ़ी मूवी संगी रे लौट के आजा

आज तुलसी विवाह के दिन एक वहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म जिस फिल्म का...