पारिवारिक जमीनी विवाद के चलते पति पत्नि की लाठी डंडो से पीट कर की गई थी हत्या
टीकमगढ़ जिले के थाना पलेरा अंतर्गत दिनाँक 16.03.25 सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम करोला में हरिजन बस्ती के पास बने सांडेल तालाब के पास मैन रोड के किनारे दो व्यक्तियों की लाश पड़ी हुई है। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची, मौका पर उपस्थित फरियादी कु. रोशनी पुत्री स्व. रामकिशन अहिरवार उम्र 18 साल निवासी ग्राम करौला थाना पलेरा ने बताया कि मेरे पिता का परिवार के कन्हैया लाल अहिरवार बगैरह से जमीनी विवाद चलता है दिनाँक 15.03.25 की रात करीव 09.00 बजे की बात है कि मैं अपने माता-पिता, भाई-बहिन के साथ अपनी सडक किनारे बनी टपरी में थी तभी नन्दराम अहिरवार व बाँबी अहिरवार सडक से निकले तो मेरा कुत्ता इन दोनो लोगो को देखकर भौका तो दोनो लोग बोले कि अगर अबकी बार भौका तो तुझे व तेरे मालिक को दोनो को जान से खत्म कर देगे। फिर दोनो लोग अपने घर चले गए एंव मै व बहिन रामसखी अहिरवार दोनो लोग अपने गाँव के घर सोने के लिए आ गए थे। फिर करीब 11.00 बजे मेरे भाई लालाराम अहिरवार ने मुझे फोन करके बताया कि बाबूलाल अहिरवार, गोवर्धन अहिरवार, नन्दराम, दुर्गीबाई, चन्दा, कल्लन, सभी मिलकर लाठी-डण्डा से मम्मी-पापा की मारपीट कर रहे है एंव में अपनी जान बचाकर पहाड़ पर चढ गया हूँ तो मैं अपनी छोटी वहिन को लेकर अपनी सडक किनारे बनी टपरिया पर पहुँचे तो मम्मी-पापा टपरिया मे नही थे टपरिया में हम दोनो लोगो को बाबूलाल व गोवर्धन अहिरवार मिले उन लोगो से मैने पूछा कि मेरे मम्मी-पापा कहा है तो दोनो लोग मेरी व बहिन रामसखी की मारपीट करते हुए हरिजन बस्ती सांडेल तालाब के पास लेकर आए जहाँ पर मेरी माँ रामबाई व पिता रामकिशन अहिरवार के हाथ पैर रस्सी से बँधे थे एंव दुर्जाबाई, बाबूलाल, कन्हैया, गोवर्धन, नन्दराम, कल्लन, चंदा, बॉबी एंव भागवती अहिरवार सभी निवासी करौला थाना पलेरा के मेरी माँ रामबाई अहिरवार एंव पिता रामकिशन अहिरवार की लाठी-डण्डा से मारपीट कर रहे थे। मैने रोका तो बाबूलाल, गोवर्धन व नन्दराम अहिरवार मेरी व मेरी बहिन की भी मारपीट कर दी मारपीट से मेरे माता-पिता बेहोश होकर खत्म हो गए। जाते समय बे लोग कह रहे थे कि अगर हम लोगो का नाम बताया तो जो हाल तुम्हारे माता-पिता का किया है वो हाल तुम्हारा भी कर देगे फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना पलेरा में अप.क्र. 67/25 धारा 103(1),115(2),351(3), 191(2), 191(3), 190,332 (बी) बीएनएस का कायम किया गया। घटना की सूचना तत्काल बरिष्ठ अधिकारियो को दी गई।
टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई घटना की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचे तथा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाने रखने हेतु अनुभाग का पुलिस बल ग्राम में तेनात किया गया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एसडीओपी अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में आरोपियों का पता कर उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने हेतु पुलिस की 05 टीमे गठित की गई।
गठित पुलिस टीमों द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को उनके मिलने के संभावित स्थानों पर छापेमार कार्यवाही कर उन्हें पुलिस अभिरक्षा में लेकर सख़्ती से पूँछताछ पर जुर्म करना स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार किया गया।
गिरफ़्तार आरोपियों का विवरण-
1- बाबूलाल पिता पंचू अहिरवार
2-कन्हैया पिता हल्काई अहिरवार
3-गोबर्धन पिता मंजू अहिरवार 4-नन्दराम पिता पंचू अहिरवार 5-नावालिग़ विधि विरुद्ध बालक
6- पंचू अहिरवार की पुत्री
7- पंचू अहिरवार की पत्नि
8- आरोपी गोवर्धन अहिरवार की पत्नि
9- आरोपी बाबूलाल की पत्नि
🔺पुलिस की सक्रीयता एवं त्वरित कार्यवाही के कारण घटना स्थल पर तत्काल पुलिस के पहुँचने और घायलो को तत्काल अस्पताल पहुँचाने के कारण घायल कु. रोशनी अहिरवार व कु. रामसखी अहिरवार की समय पर उचित ईलाज मिल पाया तथा आरोपीगणो की गिरफ्तारी 24 घण्टे के अन्दर करने में सफलता हासिल हुई।
🔺 सराहनीय भूमिका – प्रभारी थाना पलेरा निरीक्षक मनीष मिश्रा, उपनिरी, एन. डी. कौदर ,उपनिरी. जयेन्द गोयल उपनिरी. सन्तोष सिंह गौड, प्रआर, 23 बालकिशन, प्रआर. 132 रमाशंकर कुशवाहा, आर. 516 दीपक मिश्रा, आर 406 रामप्रकाश अहिरवार, आर. 678 लक्ष्मण पटेल, आर. 138 ललित कुशवाहा, आर 463 प्रवेन्द्र पटेल, आर. 503 ज्ञान सिह सेंगर, आर. 478 नरेन्द्र पटेल, आर. 265 अजय राजपूत, आर. 439 रामकृष्ण कुर्मी, आर. 702 अजय अहिरवार, आर. 263 गनपत सौर, मआर. 651 नीतू विश्वकर्मा, मआर. 749 मोनिका मुबेल, आर.चा. 718 सुमित दुबे की विशेष भूमिका रही।
रिपोर्ट – सालिम खान ब्यूरो टीकमगढ़
Leave a comment