🔶 महिला थाना द्वारा अभी तक 12 परिवारों को टूटने से बचाया जा चुका है
फरियादिया फरजाना बानो ने अपने अनावेदक पति हबीब खान निवासी बिजावर जिला छतरपुर के खिलाफ मारपीट करने संबंधी शिकायत आवेदन पत्र पेश किया था।
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा पीड़िता का परिवार जोड़ने के उद्देश्य से काउंसलिंग हेतु महिला थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया ।
🔺पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना से निरी. अनुमेहा गुप्ता द्वारा पीड़िता के ससुराल पक्ष को थाने पर बुलवाकर दोनों पक्षों की काउंसलिंग कर उनकी समस्याओं को सुना जाकर उनके मध्य आपसी मनमुटाव को खत्म कर परिवार जोड़ने की उचित सलाह देकर प्रेम पूर्वक साथ में रहने हेतु प्रेरित करने पर दोनों पक्ष पति-पत्नी प्रेम पूर्वक एक दूसरे के साथ रहने हेतु तैयार हुए दोनों के मध्य आपसी विवाद समाप्त हुआ।
🔺पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ के निर्देशन में महिला थाना प्रभारी निरीक्षक अनुमेहा गुप्ता ,उप निरी धनवंती सहरिया, महिला प्रधान आरक्षक नूरजहां,महिला प्रधान आरक्षक रामसखी,प्रधान आरक्षक अवधेश खटीक,आरक्षक अनुज अग्रवाल, महिला आर. प्रियंका राजा द्वारा परिवार टूटने से बचाने परिवार को पुनः जोड़ने में मुख्य भूमिका निभाई।
ब्यूरो टीकमगढ़
Leave a comment