मंडला
उदयपुर-जनपद पंचायत बीजाडांडी इस समय अखबारो में चर्चा का विषय बना हुआ आय दिन कुछ न कुछ जनपद के अन्तर्गत पंचायतो में निर्माण के चलते भृष्टाचार्य की खबरों का प्राकाशन होता रहता है ।लेकिन जनपद में बैठे अधिकारियो को इससे कोई लेना देना नही जनपद के अधिकारी बस अपने चहेतो को ठेका देकर मोटी रकम कमीशन में लेकर चुपचाप बैठे रहते है।काम किस दर्जे का हो रहा है गुणवक्तापूर्ण है या नही मटेरियल कैसा लगाया जा रहा है इन सबको मोंटरिंग करने वाला कोई नही है।ऐसा ही मामलाअन्तर्गत ग्राम पंचायत उदयपुर में सामने आया है यह पर पंचायत भवन के सामने पुलिया निर्माण हो रहा है जिसको पंचायत के द्वारा बनाया जा रहा है।नरेगा के तहत इसका निर्माण कार्य हो रहा है जिसकी स्वीकृत राशि 8 लाख बताई जा रही है। ग्राम पंचायत सरपंच सचिव एव जनपद में बैठे एस डी ओ एव उपयंत्री के साठ गांठ से नियम और कानूनों को ताक में रखकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
इसमें घटिया स्तर का मटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है रेत की जगह काली डस्ट मिलाई जा रही है।सीमेंट भी सबसे सस्ती वाली लगाई जा रही है। जो बेस डाला गया है वो भी काली डस्ट से जिसकी मात्र 1 फिट की खुदाई करके बेस डाल दिया गया जबकि नियानुसार 3 फिट की नींव खोदकर उसमे बेस डालने का है।मात्र 4 इंच का बेस डालकर पाइप डालकर पुलिया निर्माण कार्य किया जा रहा है।इन्हें रोकने और टोकने वाला कोई नही है।बता दे की बीजाडांडी जनपद की पहली पंचायत उदयपुर ही पड़ती है और वो भी NH के किनारे निर्माण कार्य चल रहा है जनपद के अधिकारीयो का रोज यही से आना जाना है पर इस तरफ देखने वाला कोई नही।पूरी जनपद में यही हाल है 1 बरसात में सरोवर बाँध से लेकर कई पुलिया बह गई।जानकरी अनुसार भैसवाहि पंचायत में एक पुलिया निर्माण कार्य हुआ था जो पहली ही बरसात में बह गई इसी तरह ओरिया में एक 38 लाख का सरोवर बाँध बह गया था।इस तरीके से पूरी जनपद में निर्माण कार्य के नाम से भरस्ताचार्य हो रहा है ।सरकारी पैसो की होली खेली जा रही है।कोई कार्यवाही नही होती है इस वजह से भी इनके मन बढ़े हुए है।
कोई भी काम हो ठेकेदार ही करेगा
जनपद पंचायत बीजाडांडी के अन्तर्गत कोई भी पंचायत में काम आता है तो जनपद में बैठे अधिकारी सरपंच सचिव पर दवाव बनाते है की काम करेगा तो ठेकेदार ही क्योकि इन ठेकेदारो से जनपद में बैठे ठेकेदारो को मन मर्जी का कमीशन मिलता था है।अभी कुछ दिन पूर्व ही सरपंच संघ् के द्वारा इसका विरोध भी हुआ था सभी सरपंच लाम्बन्थ होकर अधिकारी के खिलाफ पत्राचार भी आला अधिकारियो को किया गया लेकिन साहब की उची पहुच के कारण एव ठेकेदारो की राजनैतिक दोस्तों की वजह से कुछ नही होता और इनके ठेकेदार मनमर्जी का करते रहते है।
अनुभवहीन उपयंत्री
बीजाडांडी जनपद के अन्तर्गत उदयपुर सेक्टर में जो उपयंत्री पदस्त है वह अनुभवहीन है उनकी पहली पोस्टिंग है जिन्हें अभी यहाँ और काम के बारे में नॉलेज नही है कम उम्र एव महिला होने के नाते अभी इनका रोलकाल ज्यादा नही रहता इसी का फायदा कुछ लोग उठा रहे है।
40 फिट के अंदर निर्माण कार्य
उदयपुर में जो पुलिया निर्माण कार्य किया जा रहा है वह NH30 से सट कर किया जा रहा है और नियम अनुसार 40 फिट रोड की जगह छोड़कर ही कुछ निर्माण कार्य किया जाना है कुछ दिनों के बाद NH 30 जबलपुर से मनदला रोड में 6 लाइन का काम शुरू होने वाला है तो इस पुलिया का कोई मतलब ही नही है।वहीँ ग्रामीणों की माने तो जिस जगह पुलिया निर्माण कार्य किया जा रहा है वहाँ पर उसका कोई काम ही नही न ही वहाँ कोई नाला है न नदी है फिर बनाने का क्या मतलब कमीशन बाजी के चक्कर में कहि भी सरकारी पैसो का दुरपयोग किया जा रहा है।
संवाददाता :- फिरदौस खान
Leave a comment