Policewala
Home Policewala पुणे सीनियर नेशनल में चमके प्रदेश के वूशु खिलाड़ी
Policewala

पुणे सीनियर नेशनल में चमके प्रदेश के वूशु खिलाड़ी

जबलपुर मध्यप्रदेश

32 वीं सीनियर नेशनल वूशु चैम्पियनशिप में 3 गोल्ड, 6 सिल्वर, 4 बो्ंज मेडल जीते कुल 13 पदक ।

स्लग — मध्यप्रदेश वूशु संघ सचिव सारिका गुप्ता ने बताया 32वी सीनियर नेशनल वूशु चैम्पियनशिप जो कि श्री शिव क्षत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स वालेवाडी, पुणे मे 26 जून से 1 जुलाई तक आयोजित की गई ।जिसमे
मध्य प्रदेश से 44 सदस्यीय टीम ने भाग लिया, जिसमें 42 खिलाड़ीयों के साथ टीम कोच विश्वामित्र अवार्डी एवम सचिव मध्य प्रदेश वूशु संघ सारिका गुप्ता एवम टीम मैनेजर साक्षी जाटव शामिल रहे।
प्रतियोगिता का शुभारंभ 27 जून को शिव क्षत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स वालेवाडी पुणे में जीएसटी कमिश्नर एवम भारतीय वूशु संघ के अध्यक्ष श्री जितेंद्र बाजवा द्वारा किया गया ।
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश वूशु दल के वूशु खिलाड़ियों ने कुल 13 पदक अर्जित किए जिसमें 3 गोल्ड मेडल,6 सिल्वर मेडल, 4 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किए ।
जिसमें
पूर्णिमा रजक 2 गोल्ड मेडल, चाक्वान,डवल वेपन,
शुभमणि पाण्डेय 1 गोल्ड मेडल, स्वांगदाउ
भूरक्षा दुबे 1 सिल्वर, 1कांस्य मेडल क्यानशू, 1 बो्ंज मेडल, चनक्वान,
श्रद्धा यादव 1 सिल्वर मेडल, स्वांगजियान
सुभाष तोमर 1 सिल्वर मेडल, दाउशू
स्वेच्छा जाटव, 1 सिल्वर मेडल, बगुआजान
वंशिका नामदेव, 1 बो्ंज मेडल, गुनशू
1 बो्ंज मेडल गु्प ईवेंट
स्पर्श खरे, प्रियम जैन 1 सिल्वर मेडल, दुअल
पूर्वी सोनी, भूरक्षा दुबे, वंशिका नामदेव 1 सिल्वर मेडल, दुउल
टीम की उपलब्धि एवं शानदार प्रदर्शन के लिए पदक प्राप्त करने पर खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को श्री एनके त्रिपाठी (मध्य प्रदेश वूशु संघ अध्यक्ष ), भारतीय वूशु संघ अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बाजवा, भारतीय वूशु संघ सी.ई.ओ सोहेल अहमद, खेल संचालक रवि गुप्ता, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ श्रीवास्तव, सह सचिव रजनीश सक्सेना,जज विकास चतुर्वेदी,कार्यकारिणी सदस्य माया रजक एवम शैलेंद्र शर्मा
आदि ने बधाइयां प्रेषित की है ।
सादर प्रकाशित
सारिका गुप्ता
सचिव
मध्य प्रदेश वूशु संघ
संवाददाता नरेश चौधरी की रिपोर्ट

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मेरे रक्त की चंद बूंदों से यदि किसी को जिंदगी मिलती है तो मेरा सौभाग्य होगा कि यह रक्तदान बार बार करुं

रचना शर्मा एसडीएम चंदेरी कलेक्टर सुभाष द्विवेदी के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी रचना...

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...