जिला सीधी
विधानसभा निर्वाचन को त्रुटि रहित सम्पन्न कराने में पीठासीन अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय के निर्देश पर पीठासीन अधिकारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री मालवीय ने जवाहर नवोदय विद्यालय चुरहट में आयोजित प्रशिक्षण का निरीक्षण किया तथा प्रशिक्षणार्थियों की शंकाओं का समाधान भी किया।
कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया ने पीठासीन अधिकारियों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसमें ईव्हीएम का सही ढंग से संचालन तथा प्रपत्रों के संबंध में सही जानकारी होना आवश्यक है। इसको ध्यान में रखकर इस विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। सभी पीठासीन अधिकारी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को गंभीरता से लें। ईव्हीएम संचालन के प्रत्येक पहलू को समझें और अपनी सभी शंकाओं का समाधान कर लें। कलेक्टर ने उपस्थित मास्टर ट्रेनर्स से कहा कि प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारियों के छोटे समूह बनाए जाएं तथा प्रत्येक पीठासीन अधिकारी अनिवार्य रूप से हैंड्स ऑन प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। पीठासीन अधिकारी मतदान के लिए ईव्हीएम को तैयार करने, मॉक पोल, वास्तविक मतदान तथा मतदान समाप्ति पर की जाने वाली समस्त कार्यवाहियों के संबंध में हैंड्स ऑन प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इसके साथ ही पीठासीन अधिकारियों को चेक लिस्ट पुस्तिका के अनुसार समस्त कार्यवाहियों के सम्बंध में जानकारी दी जाएगी तथा उनकी शंकाओं का समाधान किया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरांत मास्टर ट्रेनर्स द्वारा इस आशय का प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही द्वारा मझौली में आयोजित प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया।
रिपोर्ट- सोनू गुप्ता
Leave a comment