जिले के 8841 कृषकों के खाते में आए 1 करोड़ 77 लाख रुपये
नारायणपुर:-
28 फरवरी 2024/देश के प्रधानमंत्री द्वारा यवतमाल महाराष्ट्र से उनके कर कमलों से देश के करोड़ों किसानों के खाते में सीधे पी एम किसान सम्मान निधि की १६ वीं किश्त जारी हुई एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से कृषकों से संवाद किया गया । ज़िले के कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में आयोजित ज़िला स्तरीय कार्यक्रम में ज़िले के कृषक ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री रूपसाय सलाम, विशिष्ट अतिथि के रूप में जैकी कश्यप , शांतु दुग्गा , जगन्नाथ यादव , जागेश्वर उसेंडी , संतनाथ उसेण्डी , राकेश कावड़े ,रामप्रसाद कुमेटी , कृषि महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ रत्ना नसीने उपस्थित थे । यह कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र एवं कृषि विभाग नारायणपुर द्वारा संयुक्त रूप से आयोज़ित किया गया। स्वागत भाषण डॉ रत्ना नशीने द्वारा दिया गया। मुख्य अतिथि सहित उपसंचालक कृषि श्री बी.एस. बघेल एवं केविके प्रमुख डॉ दिब्येंदु दास सहित सभी अतिथियों ने कृषकों को संबोधित किया। कार्यक्रम में श्री उत्तम दीवान ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में केविके एवं कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम में ज़िले के पी एम सम्मान निधि के हितग्राही सैकड़ों किसान शामिल थे।
गणेश वैष्णव
Leave a comment