Policewala
Home Policewala पीएम श्री शासकीय हाईस्कूल में सेल्फ डिफेन्स परीक्षा का आयोजन
Policewala

पीएम श्री शासकीय हाईस्कूल में सेल्फ डिफेन्स परीक्षा का आयोजन

 

मण्डला –पीएम श्री शासकीय हाईस्कूल सेमरखापा, जो अपनी उत्कृष्ट शिक्षा और विभिन्न गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध है, जिसमे एक महत्वपूर्ण आयोजन किया गया। स्कूल की प्राचार्य कृष्ण कुमार हरदहा ने बताया कि स्कूल में सेल्फ डिफेन्स की क्लास संचालित की जाती है, जिसमें छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाता है। हाल ही में, चयनित लड़कियों के लिए सेल्फ डिफेन्स की परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें इन लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र और येलो बेल्ट प्रदान किया गया। यह कदम उनके आत्मविश्वास और सुरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ाने के लिए उठाया गया है। इस अवसर पर डिफेन्स की प्रभारी श्रीमती अनुसुईया मार्को का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने लड़कियों को इस प्रशिक्षण में मार्गदर्शन और सहायता प्रदान की।

 

उत्तीर्ण लड़कियों को सभी शिक्षकों ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस प्रकार के कार्यक्रमों से न केवल छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि उन्हें आत्मरक्षा के महत्वपूर्ण उपायों के प्रति जागरूक भी किया जाता है। यह स्कूल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो छात्राओं की समग्र विकास और सुरक्षा के प्रति अपना योगदान दे रहा है।

मंडला से अशोक मिश्रा की रिपोर्ट

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

वाहन चैकिंग लगाकर 22 वाहनों पर सायरन/ हूटर के अनाधिकृत उपयोग करने पर चालानी कार्यवाही की गई

पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री विनीत जैन के निर्देश के पालन में एवं...

ऑनलाइन ठगी प्रकरण में 03 अन्य आरोपीगण, क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में गिरफ्तार।

इंदौर मध्य प्रदेश प्रकरण में देश के विभिन्न राज्यों से पूर्व के...

दुबई यात्रा एवं वीजा कराने के नाम से ठगी करने वाला शातिर आरोपी को क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा किया गिरफ्तार।

इंदौर मध्य प्रदेश फरियादी की दुबई आने–जाने की फ्लाइट टिक्टिक्ट्स, ट्रैवलिंग वीजा,...