Policewala
Home Policewala पानी की बूंद-बूंद को तरसते सैकड़ों किसानों ने शासन-प्रशासन होश में आओ नारे के साथ मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Policewala

पानी की बूंद-बूंद को तरसते सैकड़ों किसानों ने शासन-प्रशासन होश में आओ नारे के साथ मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

डिंडोरी मध्य प्रदेश

शहपुरा में रहने के बावजूद केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने नहीं सुनी किसानों की समस्या

डिंडौरी जिले के किसान वर्षों से पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। क्षेत्र के सैंकड़ों किसानों ने पेयजल की गंभीर समस्या को लेकर चिलचिलाती धूप में विशाल रैली निकाल कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एसडीएम काजल जावला को ज्ञापन सौंपा।

भारतीय किसान संघ डिण्डौरी के साथ मिलकर सैकड़ों किसानों ने प्रशासन को पूर्व सूचना देकर वीरांगना रानी दुर्गावती स्टेडियम शहपुरा में एकत्रित होकर नारे बाजी करते हुए चिलचिलाती धूप में विशाल रैली निकाल कर नगर भ्रमण करते हुए तहसील परिसर में एसडीएम काजल जावला को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है। जिसमें मुख्य मांगें है कि 21 गांवों के लगभग 12 हजार लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है जिससे ग्रामीण 1-2 किलोमीटर दूर से पीने का पानी लाने के लिए मजबूर हैं। जबकि नजदीकी ग्राम बड़झर से जिला डिण्डौरी का सबसे बड़ा बांध बिलगढ़ा बांध है। जिससे लगभग हजारों एकड़ भूमि की सिचाई होती है। यदि बड़झर में पानी का टैंक बना दिया जाता है तो 21 गांवों में आसानी से पानी पहुंच जायेगा और पेयजल की समस्या का निराकरण हो जाएगा।
वहीं दूसरी ओर कुछ गांव नेटवर्क विहीन हैं जिसके कारण लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है ।
वहीं किसानों ने तीसरी समस्या बताया कि ग्रामीणों को वनाधिकार पट्टा तो दिया गया है परन्तु वास्तविक रूप से लोगों को भूमि नहीं दी गई, भूमि में कब्जा किसी और का है ।

इन तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें एसडीएम आईएएस काजल जावला ने आश्वासन दिया कि जल्द ही किसानों कि समस्याओं का निराकरण किया जाएगा ।
अभी फिलहाल 21 गांवों में पानी की वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में टैंकर से पानी पहुंचाया जाएगा जिससे ग्रामीणों को पानी से राहत मिलेगी ।

*केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते और कलेक्टर विकास मिश्रा शहपुरा में रहने के बावजूद नहीं सुनी किसानों की समस्या*

ज्ञात हो कि भारतीय किसान संघ के विशाल रैली की पूर्व सूचना जिला कलेक्टर विकास मिश्रा को भी थी इसी प्रकार क्षेत्रीय विधायक भूपेन्द्र मरावी व सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते को जानकारी रही होगी। साथ ही क्षेत्रीय सांसद व केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का शहपुरा नगर आगमन हुआ किन्तु किसानों की समस्याओं की सुध लेने तक का समय न तो क्षेत्रीय विधायक, सांसद व जिला कलेक्टर को रहा। इस पर भारतीय किसान संघ जिला मंत्री एडवोकेट निर्मल कुमार साहू ने कहा कि इस प्रकार के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण आजादी के 75 वर्षों बाद तक 21 गांवों के ग्रामीणों तक मूलभूत पीने की पानी नहीं पहुंच पाई, और यही रवैया रहा तो किसान समय आने पर सबको जबाव देगी । अपने हक की लड़ाई करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी ।

रैली में किसान नेता भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू ने कहा कि शासन-प्रशासन होश में आओ होश में आओ नहीं तो किसान जैसे अन्न देना जानता है वैसे पानी पिलाना भी जानता है ।
किसानों की समस्या का निराकरण जल्द किया जाए ।
इस रैली व ज्ञापन में भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू, जिलामंत्री एडवोकेट निर्मल कुमार साहू, जिला कोषाध्यक्ष विवेकानन्द, जिला मीडिया प्रभारी भीमशंकर साहू, अमरपुर ब्लॉक अध्यक्ष जयकुमार भवानी,मेंहदवानी ब्लॉक अध्यक्ष चिरौंजी लाल चंद्रौल,तहसील मंत्री एडवोकेट लवकुश झारिया,शहपुरा तहसील उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू, तहसील मीडिया प्रभारी बसंत उद्दे, ग्राम प्रधान तितरा सिंह, एडवोकेट कैलाश,देवेन्द्र साहू, शिवकुमार साहू, शारदा नामदेव सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व किसान मौजूद रहे।

रिपोर्ट अखिलेश झारिया

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...

3 जनवरी को आएगी छत्तीसगढ़ी मूवी संगी रे लौट के आजा

आज तुलसी विवाह के दिन एक वहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म जिस फिल्म का...