नारायणपुर, 03 अक्टूबर 2024// गर्मियों के दौरान पेयजल की गंभीर समस्या से जूझ रहे ग्राम पानीगांव में अब पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है। इस समस्या का समाधान जल जीवन मिशन के सफल संचालन से हुआ है। ग्राम पंचायत मातला के आश्रित ग्राम पानीगांव में जल जीवन मिशन ‘हर घर जल‘ योजना के तहत् लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा सोलर टंकी का निर्माण किया गया और पूरे गांव में पाइपलाइन का विस्तार किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में जिले में हर घर जल योजना के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। अब ग्राम पानीगांव के प्रत्येक घर में प्रतिदिन सुबह और शाम शुद्ध पेयजल पहुंच रहा है। इस योजना के सफल संचालन और संधारण की जिम्मेदारी पंचायत को सौंप दी गई है। हाल ही में गांव के घोटूल (सामुदायिक भवन) में ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सरपंच, सचिव, वार्ड पंच और ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। नल जल योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए ग्रामवासियों की सहमति से जल शुल्क निर्धारित किया गया। समिति के सभी सदस्यों को योजना के संचालन और संधारण की आवश्यक जानकारी दी गई। इस पहल से न केवल ग्रामवासियों को पेयजल संकट से मुक्ति मिली है, बल्कि उनके जीवन में स्वच्छता और स्वास्थ्य का एक नया अध्याय भी जुड़ गया है।
पुलिस वाला समाचार पत्र
नारायणपुर
Leave a comment