Policewala
Home Policewala पहुंचविहीन क्षेत्र कस्तुरमेटा पहुंचे पहली बार मंत्री केदार कश्यप लोगों में उत्साह
Policewala

पहुंचविहीन क्षेत्र कस्तुरमेटा पहुंचे पहली बार मंत्री केदार कश्यप लोगों में उत्साह

नारायणपुर से कस्तुरमेटा तक चलाई जाएगी बस लोगों को यातायात में मिलेगी सुविधा

कस्तुरमेटा क्षेत्र के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिलाया भरोसा

शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अन्नप्राशन और गोदभराई कार्यक्रम में पहुंच कर महिलाओं को दिया आशिर्वाद

महतारी वंदन योजना से मिलने वाली राशि का उपस्थित महिलाओं से लिया जानकारी

नारायणपुर, 15 सितम्बर 2024 // राज्य सरकार के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप ने जिले के पहुंचविहीन क्षेत्र कस्तुरमेटा में पहली बार पहुंच कर लोगों की समस्याओं को सुनी और निराकरण करने का भरोसा दिलाया।

उन्होंने कस्तुरमेटा शिविर पहुंचकर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अन्नप्राशन एवं गोदभराई कार्यक्रम में पहुंच कर माताओं को आशीर्वाद दिया। उन्होंने पुलिस जवानों की अफजाई करते हुए कहा कि नारायणपुर जिले के पहुंचविहीन क्षेत्रों में लगभग 18 से अधिक पुलिस कैंप स्थापित किया गया है,

जिससे लोगों के जीवन में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने कस्तुरमेटा के पुलिस कैंप में लगाई गई शिविर में पहुंचकर क्षेत्र के लोगों को भरोसा दिलाया कि नारायणपुर से कस्तुरमेटा तक नियमित रूप से बस सेवा प्रारंभ की जाएगी।

शिविर में लोगों से चर्चा करते हुए कहा कि जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र सहित सभी प्रकार के प्रमाण पत्र बनाने के लिए भरोसा दिलाया। उन्होंने शिविर में उपस्थित महिलाओं से महतारी वंदन योजना से प्रतिमाह मिलने वाली राशि की जानकारी ली।

उन्होंने शिविर में उपस्थित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों से रोजगार उपलब्ध कराने तथा मनरेगा के माध्यम से कार्य प्रारंभ करने की बात कही। श्री केदार कश्यप ने शिविर के माध्यम से सभी प्रकार के प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश उपस्थित राजस्व अधिकारियों को दिए। ग्रामीणों के मांग पर वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने कुतुल में पानी की समस्या को हल करने का भरोसा दिलाया।

शिविर में पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, एसडीएम अभयजीत मंडावी, तहसीलदार चिराग रामटेके, सौरभ कश्यप, जनपद सीईओ मेघलाल मण्डावी सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन एवं पत्रकारगण उपस्थित थे।

पुलिस वाला न्यूज़ नारायणपुर

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...

इंदौर में पहली बार श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ प्रभु का 31 घंटे का अखंड जाप

इंदौर मध्य प्रदेश मुनिवर श्री ऋषभचंद्रसागर म. सा. की निश्रा एवं श्री...

जबलपुर को उसका अधिकार मिले…पुणे वायुसेवा तथा नियमित ट्रेन आरम्भ हो…

जबलपुर   आज जबलपुर संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यसभा सांसद...

बिना माचिस के हवन कुण्ड में आग लगाना, आग से खेलना के प्रायोगिक कार्यक्रम से किया अन्धविश्वास पर वार

फिरोजाबाद सिरसागंज:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान...