सरवाड़/केकडी़
पशु चिकित्सा आवश्यक सेवाओं के लिए सरवाड़ उपखंड में दो 1962 मोबाइल पशु चिकित्सा वाहन संचालित होंगे ।इसमें एक का मुख्यालय बोराडा व दूसरी 1962 मोबाइल यूनिट का मुख्यालय सरवाड़ रहेगा। मेडिकल में 108 की तर्ज पर पशुपालकों के 1962 पर कॉल करने पर मोबाइल पशु चिकित्सा वाहन पशुपालकों के की पशु चिकित्सा के लिए उपलब्ध होगा । मोबाइल यूनिट मे एक पशु चिकित्सक ,एक पशुधन सहायक व ड्राइवर होगा। बुधवार को पशु चिकित्सालय सरवाड़ में ब्लॉक स्तर के पशुपालकों को 1962 पशु चिकित्सा वाहन की पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर अशोक कुमार सुवालका ने जानकारी देते हुए बताया की पशुपालक 1962 मोबाइल का लाभ उठाएं। कार्यक्रम में गौशालाओं के अध्यक्ष तेज सिंह पानगडीया ,कन्हैयालाल माली, भगवान मूंदडा विभाग के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भारती मीणा, डॉक्टर प्रियांशी यादव ,मोबाइल पशु चिकित्सा वाहन के डॉक्टर ताराचंद खटीक, डॉक्टर जीतराम करीवाल बोराडा, विभागीय कर्मचारी , पशुपालक उपस्थित रहे।
रिपोट: शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment