Policewala
Home Policewala परम पूज्य मुनि श्री दर्शन सागर जी का समाधि मरण,कल 2 दिसंबर को सुसनेर में निकलेगा डोला
Policewala

परम पूज्य मुनि श्री दर्शन सागर जी का समाधि मरण,कल 2 दिसंबर को सुसनेर में निकलेगा डोला

इंदौर मध्य प्रदेश
सुसनेर / आचार्य पद पर रहकर संपूर्ण भारत वर्ष में जैन धर्म की ध्वजा फ़हराने वाले दर्शन सागरजी पिछले लंबे समय से अस्वस्थ थे । हाल ही मे पिछले कुछ दिनों से श्री नरेंद्र जी वेद द्वारा ग्रेटर बाबा में उनका उपचार कराया जा रहा था । जहां परम पूज्य मुनि श्री पूज्य सागर जी महाराज के सानिध्य में उन्हें मंत्रों के जाप का श्रवण भी कराया गया ।
आज मुनि अवस्था में परम पूज्य दर्शन सागर जी महाराज ने सुसनेर में शाम 5 :05 मिनिट पर देह त्याग कर दिया ।
मुनि श्री का डोला कल 2 दिसंबर को प्रातः 9 बजे सुसनेर में निकलेगा ।

उल्लेखनीय हे कि पिछले तीन दिनों से मुनि श्री ने चारो प्रकार के आहार का त्याग कर यम संलेखना धारण कर ली थी ।
समाधि के पूर्व देश भर से आचार्यों और मुनि राजो द्वारा सोशल नेटवर्क के माध्यम से उन्हें संबोधन सुनाया गया । परम पूज्य आचार्य समय सागर जी , वर्धमान सागर जी , संभव सागर जी (शिखर जी), प्रसन्न ऋषि जी , चैत्य सागर जी , प्रज्ञा सागर जी , मोक्ष सागर जी , विप्रणत सागर जी , मुनि पूज्य सागर जी, सृष्टि भूषण माताजी , गणनी आर्यिका ज्ञान मति माताजी , चंदना मति माताजी , क्षुल्लक पर्व सागर जी सहित देश भर के संतो ने मुनि श्री को संबोधन कर धर्म देशना प्रदान की ।

जैसे ही उनके आहार त्याग करने का समाचार मिला वैसे ही देश भर के विभिन्न प्रदेशों के उनके अनुयायियों का ताता लग गया । दिल्ली , जयपुर , अहमदाबाद , कोटा , उज्जैन सहित विभिन्न शहरों के भक्त पहुंचने लगे ।
मुनि श्री की संलेखना समाधि के अंतर्गत धर्म देशना में पंडित नितिन झांझरी , शांतिलाल नलखेड़ा , मुकेश जैन सुसनेर , प.अर्पित वाणी आदि का विशेष उल्लेखनीय योगदान रहा ।

कल निकलने वाले डोले में हजारों की संख्या में भक्त पहुंचेंगे । सुसनेर समाज द्वारा इस हेतु व्यापक प्रबंध किए गए हे ।

रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

कोठारी कॉलेज में लगी इंदौर पुलिस की सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों की पाठशाला

इंदौर मध्य प्रदेश डीसीपी क्राइम ने स्टूडेंट्स  को साइबर अपराधों की जानकारी...

सिख धर्म गुरूओं के इतिहास को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग

इंदौर मध्य प्रदेश गुरसिंघ सभा के प्रधान सहित सिख समाज का प्रतिनिधि...

मुनिश्री प्रमाणसागर महाराज ने कहा- इंदौर ने जो किया वह कोई नहीं कर सकता

इंदौर मध्य प्रदेश चातुर्मास से जुड़े आयोजनों की एक पत्रिका का किया...