Policewala
Home देश पन्ना पुलिस की बड़ी कार्यवाही जुंआ के विरुद्ध हुई बड़ी धड़पकड़<br>
देश

पन्ना पुलिस की बड़ी कार्यवाही जुंआ के विरुद्ध हुई बड़ी धड़पकड़


जिला ब्यूरो चीफ पन्ना मध्यप्रदेश

कटनी और पवई के सीमावर्ती क्षेत्र में बैठे जुआरियों पर पुलिस की रेड

पन्ना पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध रूप से जुंआ, सट्टा, शराब परिवहन करने वाले आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये थे। जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में अवैध जुंआ, सट्टा, शराब परिवहन करने वाले आरोपियों के बारे में जानकारी एकत्रित करने के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किये गये थे।

अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पवई को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पवई थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हड़ा के आसपास, पवई कटनी जिले की सीमावर्ती क्षेत्र में जुंआ संचालित हो रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही एसडीओपी सौरभ रत्नाकर ने अपने थानो के पुलिस बल को मिलाकर पुलिस टीम का गठन किया गया। एवम बताये स्थान ग्राम हड़ा के पास जाकर घेराबन्दी कर जुआं खेलते पाए गए 22 आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा मे लिया।

पुलिस कार्यवाही के दौरान एक आरोपी ने भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुए घेराबन्दी कर मझगुवाँ मोड़ के पास पकड़कर पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया। उक्त आरोपी एंव उसकी कार की तलाशी लिए जाने पर कार से एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं 02 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए ।

आरोपियों के जुआ से नगद 4 लाख 22 हजार रूपए व 22 मोबाईल कीमत करीब 2,20,000 रूपए एवं 08 वाहन कीमत अनुमानित लगभग 44,00,000 रूपए जप्त किये गये। इस प्रकार कुल मशरूका 50 लाख 52 हजार रूपए का जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुध्द जुंआ एक्ट एवं आर्म्स एक्ट के तहत थाना पवई मे पृथक-पृथक कार्यवाही कर अपराध क्र. 69/23 एवं अपराध क्र. 72/23 कायम कर विवेचना मे लिया गया।

जप्त सामग्री- आरोपियों के पास एवं फङ से नगद 04 लाख 22 हजार रूपए जप्त किया गया, 22 मोबाईल कीमत करीब 2,20,000 रूपए एवं 08 लग्जरी चार-पहिया वाहन (एक स्विफ्ट डिजार कार, एक वेन्यू कार, एक स्कॉरपियो, एक अल्टो कार, एक बुलेरो कार, एक स्विफ्ट कार, एक टाटा अल्ट्रोज कार, एक अर्टिगा कार) कीमत करीब 44,00000 रूपए के जप्त किये गये एवं एक 315 बोर का देशी कट्टा एंव 02 जिन्दा कारतूस कीमत करीब 10000 रूपए इस प्रकार कुल मशरूका 50 लाख 52 हजार रूपए का जप्त किया गया।

सराहनीय योगदान – उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनवानी उनि. जगमोहन सिहं, सउनि. जगदीश सिहं , रंजीत कुजूर, सायबर सेल से प्रआर. नीरज रैकवार, ,मोहन मौर्य,अजय मिश्रा, तोमर,विश्वनाथ, गनेश सिंह, मुकेश शर्मा, अनिल गर्ग, आर. रंजीत सिंह, श्यामसुन्दर एवं सायबर सेल पन्ना का सराहनीय योगदान रहा है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

कई बीमारियों से जूझ रहा लॉरेंस बिश्नोई का खास शूटर, मूसेवाला मर्डर केस में आ चुका नाम; मां ने की मुलाकात

मुंबई में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड और कनाडा पुलिस के बयान के बाद...

29 October को ग्‍लोबली पेश होगा Kia का Tasman PickUp, Toyota Hilux को मिलेगी कड़ी चुनौती

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia Motors कई बेहतरीन कारों,...

शिविर में प्राप्त आवेदनों को गंभीरता पूर्वक करें निराकरण – एसडीएम

शिविर में लगाई गई विभागीय स्टालों का अवलोकन करते हुए प्राप्त आवेदनों...

स्कूली बसों में पैनिंग बटन, बस चालक व हेल्पर का नम्बर हो प्रदर्शित-कलेक्टर श्री विजय दयाराम के

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जगदलपुर 03 सितंबर 2024/ कलेक्टर श्री...