Policewala
Home Policewala पथ संचलन से दिया ‘एकता-अनुशासन-राष्ट्रभक्ति’ का परिचय ऐतिहासिक नगरी में निकला विराट पथ संचलन
Policewala

पथ संचलन से दिया ‘एकता-अनुशासन-राष्ट्रभक्ति’ का परिचय ऐतिहासिक नगरी में निकला विराट पथ संचलन

चंदेरी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा ऐतिहासिक नगरी चंदेरी में रविवार को तीन सैकड़ा से अधिक स्वयंसेवकों ने आरएसएस के पूर्ण गणवेश में कदम ताल मिलाते हुए पथ संचलन निकाला। संचलन श्री दिगम्बर जैन मंदिर की छोटी जैन धर्म शाला से प्रारंभ होकर नृसिंह मंदिर,कांच का मंदिर, इन्द्रापार्क,पेट्रोलपम्प,हाटकापुरा,जुगयानापुरा,पुराना बस स्टेंड, शंकर मंदिर गली,सदर बाजार, सार्वजनिक वाचनालय, वजरिया मोहल्ला से होते हुए पुन: छोटे जैन मंदिर की धर्म शाला पहुंचा।
स्वयं सेवकों ने हाथों में दंड, दिलों में राष्ट्रभक्ति का भाव संजोए सैनिकों की भांति कदम से कदम मिलाते हुए पथ संचलन में सामूहिक एकता, अनुशासन तथा राष्ट्रभक्ति का परिचय दिया। पथ संचलन का शहर के नागरिकों, समाजिक संगठनों, द्वारा अलग- अलग स्थानों पर पुष्प वर्षा कर, रंगोली सजाकर स्वयं सेवकों का अभिवादन स्वागत किया । संघ के घोष दल की मधुर ध्वनि, स्वयंसेवकों की राष्ट्रभक्ति, संगठन शक्ति,और अनुशासन का दर्शन सभी को रोमांचित कर रहा था। कदम से कदम मिलाते आगे बढ़ते स्वयं सेवकों को देखने शहर की जनता सड़क के किनारे खड़ी थी।संचलन से पहले मुख्य अतिथि राजघाट जल विधुत ग्रह के अधीक्षण अभियंता श्री आर एस यादव द्वारा स्वयं सेवकों को संवोधित किया इसके उपरांत मुख्यवक्ता विभाग सहकार्यवाह श्री मनमोहन किरार द्वारा बताया गया की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा संस्कारों के निर्माण की अभिनव पद्धति है। शाखा में नियमित आने वाले प्रत्येक स्वयंसेवक का जीवन अपने आप अनुशासित हो जाता है। वह अपने से अधिक राष्ट्र को महत्त्व देने लगता है। शाखा में विभिन्न तरह के कार्यक्रम होते हैं और उन कार्यक्रमों में भाग लेने से स्वयंसेवकों के भीतर कार्यकर्ता का गुण विकसित होता है। मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक रूप से दक्ष होने का हर प्रशिक्षण संघ की शाखा में होता है। इसलिए स्वयंसेवकों को प्रतिदिन शाखा जाना चाहिए।इस दौरान उन्होंने स्वयंसेवकों द्वारा किए गए देशहित के कई ऐतिहासिक कार्यों से स्वयं सेवकों को रूबरू कराया।आज एक आदर्श और विशाल संगठन के रूप में संघ की पहचान स्थापित हुई है।शायद ही ऐसा कोई संगठन होगा जो निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा और राष्ट्र की सेवा में संलग्न रहता है। जो भारत देश को अपनी मातृभूमि मानकर माता के समान आदर करता है। सामाजिक , सांस्कृतिक , वैचारिक पृष्ठभूमि को सुदृढ़ करने के लिए संघ निरंतर संघर्ष करता रहता है।कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जिले के जिला सहसंघचालक भान सिंह जी यादव और खंड संघ चालक अरविंद कदम उपस्थित रहे।

पत्रकार आबिद हाशमी चंदेरी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...

इंदौर में पहली बार श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ प्रभु का 31 घंटे का अखंड जाप

इंदौर मध्य प्रदेश मुनिवर श्री ऋषभचंद्रसागर म. सा. की निश्रा एवं श्री...

जबलपुर को उसका अधिकार मिले…पुणे वायुसेवा तथा नियमित ट्रेन आरम्भ हो…

जबलपुर   आज जबलपुर संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यसभा सांसद...

बिना माचिस के हवन कुण्ड में आग लगाना, आग से खेलना के प्रायोगिक कार्यक्रम से किया अन्धविश्वास पर वार

फिरोजाबाद सिरसागंज:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान...