शहडोल – मध्यप्रदेश
शहडोल मध्यप्रदेश। पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ शहडोल संभागीय इकाई एवं शहडोल जिला इकाई द्वारा संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष साथी मोहम्मद अली, उपाध्यक्ष साथी दिनेश अग्रवाल, संभागीय अध्यक्ष साथी राहुल सिंह राणा, महासचिव साथी कृष्णा तिवारी एवं शहडोल जिला इकाई के अध्यक्ष साथी गजेंद्र सिंह परिहार की मौजूदगी में बी. एस. जामोद संभागायुक्त शहडोल एव राजेश जैन प्रभारी कलेक्टर शहडोल को ज्ञापन सौंपा गया। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष साथी शलभ भदौरिया दद्दा जी द्वारा जारी निर्देश के अनुरूप ज्ञापन सौपे जाने पर चर्चा की गई. बैठक में चर्चा के उपरांत रैली निकालकर संभागीय आयुक्त बी. एस. जामोद एवं राजेश जैन प्रभारी कलेक्टर को मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की ओर से ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष साथी मोहम्मद अली, उपाध्यक्ष साथी दिनेश अग्रवाल, संभागीय अध्यक्ष साथी राहुल सिंह राणा, महासचिव कृष्णा तिवारी, उपाध्यक्ष अनिल द्विवेदी, मनोज सिंह, शहडोल जिलाध्यक्ष साथी गजेंद्र सिंह परिहार, कार्यकारी अध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी, महासचिव साथी अजय पाल, शेख समीर, दीपेंद्र सिंह, अनुराग त्रिपाठी, अखिलेश मिश्रा, राहुल मिश्रा, सादिक खान, संतोष गुप्ता, आशीष कचेर, जितेंद्र विश्वकर्मा, धनपुरी के पत्रकार साथी मोहम्मद शमीम खान, बृजवासी अग्रवाल, एस.पी. सिंह, विजय सिंह, मुरलीधर त्रिपाठी, राजू अग्रवाल सहित जिले के अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।
अजय कुमार पाल
Leave a comment