धार , मध्यप्रदेश
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना गंधवानी पुलिस द्वारा अंधे कत्ल का खुलासा किया। सूचनाकर्ता मृतक की पत्नी ही निकली हत्या की आरोपी।
फरियादिया ने घटना दिनांक 26.5.24 को थाना गंधवानी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका पति मृतक भारत पिता भेरुसिह निंगवाल भील उम्र 35 साल निवासी वीरपुर, घर से 500 रुपये लेकर सिगरेट लेने गया था जो रात को घर नही आया और सुबह पति भारत की लाश घर के पास उल्टे मुह पडी हुई है जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी है। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना गंधवानी में अपराध क्रमांक 228/24 धारा 302 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए हत्या कारित करने वाले अज्ञात बदमाश की पतारसी कर शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन व एस.डी.ओ.पी. मनावर अंकित सोनी (I.P.S.) के नेतृत्व में थाना प्रभारी गंधवानी निरीक्षक कैलाश बारिया की एक विशेष टीम का गठन किया गया। अनुसंधान के दौरान फरियादिया ने अपने मृतक पति भारत निंगवाल को चरित्र शंका कर मारपीट करने व घटना दिनांक को रात्रि में कपडे निकालने के लिए जबरदस्ती करने से परेशान होकर लोहे की शब्बल (राड) से सिर, पेट व गले मे चोट पहुँचाकर हत्या करना स्वीकार किया। थाना गंधवानी पुलिस द्वारा प्रकरण में मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर घटना में लोहे की शब्बल (राड) जप्त कर ली है। आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी गंधवानी निरीक्षक कैलाश बारिया, रक्षित केन्द्र धार निरीक्षक कमलेश सिंगार, अजाक निरीक्षक ज्योति पटेल, चौकी प्रभारी जीराबाद उप निरीक्षक राजेश चौहान, उप निरीक्षक भूपेंद्र खरतिया, प्रधान आरक्षक सुखराम की मुख्य भूमिका रही।
रिपोर्ट अजय लछेटा
Leave a comment