चित्रकूट
चित्रकूट पुलिस प्रशासन भी है परेशान ताक करके बैठे हुए हैं शव वाहन को कि आखिरकार कब तक चित्रकूट नगर पंचायत से आएगा शव वाहन और लेकर के जाएगा इस शव को..?
Sb चित्रकूट नगर पंचायत में शव लाने के लिए नहीं है कोई भी एंबुलेंस/ एंबुलेंस है भी तो एंबुलेंस भेजने के लिए नहीं अधिकारियों के पास प्रभार.?जब अधिकारियों से बात की जाती है कि सर एंबुलेंस भिजवा दीजिए तो तो कहते हैं कि एंबुलेंस में तेल ही नहीं है आखिरकार किस प्रकार की है यह नगर पंचायत की एक तरफ देखा जाए तो चित्रकूट थाना पुलिस ने कड़ी मशक्कत करके 3 किलोमीटर से बीच जंगलों से हाथों में लादकर के लाए और फिर वहीं पर जब चित्रकूट थाना पुलिस ने चित्रकूट नगर पंचायत के अधिकारियों से बात की,की यहां पर शव ले जाने के लिए एंबुलेंस भिजवाया जाए तो वहीं पर उनको जवाब आता है कि एंबुलेंस में तेल नहीं है.? या फिर एंबुलेंस भिजवा रहे हैं लगभग लगभग 3 घंटे का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक नहीं पहुंची पडमनिया जागीर चित्रकूट नगर पंचायत की एंबुलेंस.? चित्रकूट मुख्य नगरपालिका अधिकारी बने हुए हैं जानबूझकर अनजान एसडीएम महोदय एवं कलेक्टर महोदय को लेना होगा मामले को संज्ञान आखिरकार कब तक पड़मनिया जागीर पहुंचेगी एंबुलेंस या फिर यूं ही परेशान होती रहेगी चित्रकूट पुलिस प्रशासन या आम नागरिक या फि यूं कहें कि बीच रोड में ऐसे ही पानी में भीगता रहेगा शव.?
रिपोर्ट अरूण साहू
Leave a comment