बालाघाट मध्यप्रदेश
बालाघाट- ग्राम कोहकाडीबर के ग्रामीणों में पेंडरई तक सड़क की जर्जर हालत को लेकर लंबे समय से आक्रोश व्याप्त है। कोहकाडीबर से ग्राम पेंडरई तक पक्की सड़क का निर्माण करने तथा घोषणा पत्र के अनुसार किसानों की धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपए दिए जाने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत कोहकाडीबर के वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि एवं पूर्व सरपंच आतिश लिल्हारे द्वारा 10 दिसंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने का ऐलान किया गया है। पूर्व सरपंच आतिश लिल्हारे ग्रामीणों के साथ मंगलवार से दोपहर 12 बजे से जनपद पंचायत बालाघाट के सामने भूख हड़ताल पर बैठेंगे। आपको बताए कि इसके पूर्व ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर सहित संबंधित अधिकारियों को विधिवत आवेदन प्रस्तुत कर गांव की मुख्य समस्या कोहकाडीबर से पेंडरई पक्की सड़क मार्ग को लेकर कई बार आवेदन पत्र दिया गया। विगत 11 नवंबर को कन्हड़गांव चौक पर अन्य जनप्रतिनिधियों एवं सैकड़ों ग्रामीणों के साथ शांतिपूर्ण चक्काजाम भी किया गया। उस दौरान उच्च अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया था कि आगामी 15 दिनों में समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा लेकिन अभी तक इस समस्या का निराकरण नहीं किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क बहुत जर्जर है छोटे बच्चे भी वाहन से पेंडरई पढ़ने जाते है कई बार इस सड़क पर दुर्घटना भी हो चुकी है। इस समस्या का निराकरण नहीं होने से सरपंच प्रतिनिधि आतिश लिल्हारे द्वारा ग्रामीणों के साथ भूख हड़ताल करने जैसा कदम उठाया गया है।
रिपोर्ट-रितेश सोनी
Leave a comment