रायपुर 13 जनवरी 2025
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी पंचायत चुनावों की तैयारियों को लेकर अपनी प्रदेश समिति की घोषणा कर दी है। इस समिति का संयोजक सौरभ सिंह को बनाया गया है, जो पार्टी के प्रमुख रणनीतिकारों में से एक माने जाते हैं। भाजपा ने इस बार समिति में 19 सदस्यों को शामिल किया है, जिनमें विभिन्न क्षेत्रों और समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया है।
भाजपा की इस प्रदेश समिति के संयोजक सौरभ सिंह बनाए गए हैं। 19 सदस्यीय इस समिति में भरत लाल वर्मा, जगन्नाथ पाणिग्राही, राजा पांडेय, अखिलेश सोनी, नीलकण्ठ टेकाम, निरंजन सिन्हा, ललित चन्द्राकर, शालिनी राजपूत, आशाराम नेताम, अलका चन्द्राकर, सतीश लाटिया, रामकुमार भट्ट, दीपक म्हस्के, डॉ. किरण बघेल, वैभव बैस, अनुराग अग्रवाल, सुनील पिल्लई, आकाश विग को समिति का सदस्य बनाया गया है।
भाजपा ने इस समिति के माध्यम से पंचायत चुनावों में पार्टी की रणनीति और प्रचार अभियान को मजबूती देने का प्रयास किया है। समिति में अनुभवी और युवा नेताओं का समावेश किया गया है, जो जमीनी स्तर पर पार्टी की पहुंच को और मजबूत करेंगे।
इस घोषणा के बाद सौरभ सिंह ने कहा कि समिति सभी सदस्यों के साथ मिलकर पंचायत चुनावों को लेकर एक स्पष्ट और मजबूत रणनीति तैयार करेगी। भाजपा के सूत्रों के अनुसार, यह समिति चुनाव प्रचार, उम्मीदवार चयन, और क्षेत्रीय मुद्दों के समाधान पर विशेष ध्यान देगी।
भाजपा का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पकड़ मजबूत करना और विकास के एजेंडे को प्राथमिकता देना है। इस दिशा में यह समिति महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
( राजीव खरे ब्यूरो चीफ छत्तीसगढ़)
Leave a comment