Policewala
Home Policewala पंचायत के जल बैंक से 10 फिट तक पानी से भरे हैं तालाब
Policewala

पंचायत के जल बैंक से 10 फिट तक पानी से भरे हैं तालाब

बालाघाट मध्यप्रदेश

लालबर्रा के जल संग्रहण कार्य से तालाब, कुँआ,हैंडपम्प लबालब, मिशाल बने

बालाघाट- बालाघाट जिले के लालबर्रा ब्लाक मुख्यालय की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत पांढरवानी लालबर्रा जल संग्रहण के लिए सम्पूर्ण प्रदेश में जानी जाती है, जिसका जीवंत उदाहरण इस माह मई के अंत में भी भीषण गर्मी के दिन देखने मिल रहा है। ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना से अनेको कार्य जल संग्रहण छमता बढ़ाने किये गए हैं ! परिणामतः आज की स्तिथि में ग्राम पंचायत के तालाबो में 8-10 फिट तक लबालब पानी भरा हुआ है। इससे सम्पूर्ण पंचायत छेत्र के ग्रामो का जल स्तर भी ऊँचा उठा हुआ है ! बालाघाट जिले की जनपद पंचायत लालबर्रा अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पांढरवानी लालबर्रा के अंतर्गत तहसील मुख्यालय लालबर्रा सहित 6 ग्राम आते है ग्राम सरपंच अनीस खान के द्वारा लगभग 5-6 वर्ष पूर्व पंचायत छेत्र के सभी तालाबो का गहरीकरण किया गया था तथा 5 तालाबो मे वाटर कोर्स, (मिनी नहर), वेस्ट वियर इत्यादि का निर्माण कराकर आपस मे जोड़ा गया था (लिंक किया गया) जिससे कि तालाबो का अतिरिक्त पानी एक तालाब से दूसरे तालाब में चला जाता है और बरसात का पानी बड़ी मात्रा में ग्राम पंचायत में ही संग्रहित रहता है, इसके अलावा सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत के सभी हेंडपम्पो मे चैन से बंधे गिलास भी लगवाये गए हैं ! जिससे हेंडपम्पो का पानी अधिक मात्रा में व्यर्थ नही बहता है। ग्राम पंचायत व अन्य निकट पंचायतों व ग्रामो लालबर्रा, रामजीटोला, पांढरवानी, उदासीटोला, आमाटोला, कतंगटोला, चंदनटोला, अमोली व निकट ग्रामो में तालाब पानी से भरे होने पर कुँवा व हेंडपम्पो का जल स्तर 15-20 फिट तक मे उपलब्ध है, इसके अलावा सभी कुँवा व हैंडपम्प, बोरिंग में लबालब पानी होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में किसान दोहरी फसल लेने के साथ साथ वर्ष भर सब्जी उगाते है जिससे लालबर्रा पंचायत व आसपास के किसान व ग्रामीण जन लगभग 150-200 लोग प्रतिदिन अपनी ताजी सब्जियों को लालबर्रा के बाजार में बेचते हैं जिससे उन्हें रोजगार भी प्राप्त हो रहा है,इसके अलावा लगभग 25 मछुवारा परिवार को मछली व जलीय कांदा, सिंघाड़ा व अन्य जलीय वस्तुओं से रोजगार प्राप्त होता है। लगभग 5-6 वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत पांढरवानी लालबर्रा द्वारा जलसंरक्षण छेत्र में किये गए कार्य से पिछले 5-6 वर्षों से लालबर्रा पंचायत सहित निकट के ग्रामो में शानदार वाटर लेबल बना हुआ है पंचायत के इस कार्य की प्रशंसा केंद्र सरकार डीआरडी मंत्रालय नई दिल्ली सहित प्रदेश सरकार द्वारा की गई है तथा ग्राम पंचायत के तालाब से तालाब जोड़ने का कार्य देखने नई दिल्ली व भोपाल तक के बड़े अधिकारी निरीक्षण कर देख चुके हैं। यदि सभी ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि इस लालबर्रा पंचायत जैसे ही वर्षा जल को गाँव का पानी गाँव मे रोकने संग्रहित करने का कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से सम्पूर्ण छेत्र का जल स्तर ऊँचा बना रहेगा।

रिपोर्ट-रितेश सोनी बालाघाट

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

यूपी के सबसे अमीर जिलाधिकारी आगरा के अरविंद मल्लप्पा बंगारी, जिनके पास है 15 प्रॉपर्टी,,

उत्तर प्रदेश IAS अफसरों की केंद्र को दी गई जानकारी में यूपी...

धार्मिक प्रवचनों के बीच, गूंजे साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूकता के भी मंत्र।

इंदौर मध्य प्रदेश श्रीमद भागवत कथा के साथ ही लोगों ने लिया,...