जबलपुर
मानव क्रीड़ा एवं कला अकादमी ऑफ इंडिया के संस्थापक राजकुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन डेवलपमेंट सोसायटी एण्ड स्पोर्ट्स काउंसिल दिल्ली के द्वारा दो दिवसीय नेशनल यूथ गेम्स 2024 का आयोजन रांझी इंडोर स्टेडियम जबलपुर में किया । प्रतियोगिता में एकेडमी के 24 खिलाड़ियों ने भाग लेकर मध्यप्रदेश टीम दल का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने – अपने आयु व वजन वर्ग में अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर 18 स्वर्ण, 4 रजत पदक अर्जित करने में सफल रहे । खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर मानव क्रीड़ा एवं कला एकेडमी ऑफ इंडिया के संरक्षक सुश्री मधु यादव अर्जुन अवार्डी पूर्व कप्तान अखिल भारतीय महिला हॉकी टीम,संरक्षक मिलन मुखर्जी अध्यक्ष प्रेमनगर बंगाली कालीबाड़ी समिति ,अध्यक्ष राजकुमार यादव अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट खेल प्रशिक्षक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुड्डू नवीं प्रतिनिधि उप नेताप्रतिपक्ष नगर निगम जबलपुर, उत्कर्ष गुप्ता संचालक रॉक फोर्ड फाउंडेशन स्कूल मदन महल, एकेडमी के उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष मिलिंद भालेकर प्रधान सम्पादक दैनिक सम्यक एक्सप्रेस समाचार पत्र , सहसचिव जयराज चौधरी मार्शल आर्ट प्रशिक्षक आदि ने शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित की।यह सभी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट खेल प्रशिक्षक राजकुमार यादव के मार्गदर्शन में रॉक फोर्ड फाउंडेशन स्कूल मदन महल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं ।
स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं -मानवी यादव, कृतिका खियानी
शिवानी बेन,आकृति सिंह भदौरिया,प्रियांशी उपाध्याय,अंशिता राय,अमिष्का राय,मानव राज यादव ,काव्य कोरी ,कार्तिक यादव ,हार्दिग कोरी ,रेयांश साहू ,ऋषि राज शिवहारे,मोहित यादव ,श्लोक तिवारी ,आराध्य सोनी ।
रजत पदक खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं –
वैष्णवी उपाध्याय ,गौरव कश्यप,अंश चक्रवर्ती,सूर्या सिनोने ।
Leave a comment