Policewala
Home Policewala नेशनल गेम्स में भाग लेने मप्र की वूशु दल कल गोवा पहुंचा ।
Policewala

नेशनल गेम्स में भाग लेने मप्र की वूशु दल कल गोवा पहुंचा ।



जबलपुर। मध्य प्रदेश वूशु संघ की सचिव विश्वामित्र अवार्डी भारतीय वूशु दल की प्रशिक्षक सारिका गुप्ता के अनुसार नेशनल गेम्स गोवा में भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश की 18 सदस्यीय वुशु दल 30 अक्टूबर को गोवा एक्सप्रेस से गोवा पहुंच चुका है। मध्य प्रदेश वूशु दल में 15 खिलाड़ी, 1 प्रशिक्षक,1 फिजियोथैरेपिस्ट एवं 1मैनेजर शामिल है। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय खेलों में वूशु खेल की स्पर्धा 1 से 4 नवंबर 2023 तक कंपाल इंडोर स्टेडियम गोवा में आयोजित की जा रही है । 30 अक्टूबर को खिलाड़ियों एवं अधिकारियों का रजिस्ट्रेशन एवं 31 अक्टूबर को खिलाड़ियों का वजन एवं ड्रॉ आदि किये जाएंगे। विदित
हो कि विगत 4 राष्ट्रीय खेलों में मध्य प्रदेश ने वृशु में सर्वाधिक पदक अर्जित किए हैं। मप्र की टीम को राष्ट्रीय खेलों हेतु खिलाड़ियों को किट, ट्रैक सूट आदि वितरित किए गए। टीम में भूरक्षा दुबे, प्रियम जैन, स्पर्श खरे , नम्रता बत्रा, सुभाष तोमर, पूर्वी सोनी, रोहित जाधव, शुभमराज पटेल, गीतांजलि त्रिपाठी, नेहा सरवैया, वंशिका नामदेव, अंशिता पांडे, चेतन चौहान, राहुल यादव, आदित्य बौद्ध को शामिल किया गया है। सारिका गुप्ता, मुख्य प्रशिक्षक, डाक्टर गौरव मेहरा फिजियोथैरेपिस्ट, और अध्यक्ष मध्य प्रदेश वूशु संघ एनके त्रिपाठी मैनेजर हैं। मध्य प्रदेश वूशु दल कुल 36 इवेंट्स में से 15 में भाग लेगा । पिछले वर्ष गुजरात में वुशु दाल में कुल 6 पदक अर्जित किया।
सभी खिलाड़ियों को भारतीय वूशु संघ के सनरक्षक भूपेंद्र सिंह चौहान,अध्यक्ष जीतेन्द्र बाजवा , सी ई ओ सुहेल अहमद , मध्य प्रदेश खेल एवम् युवक कल्याण विभाग के द्वारा, संचालक रवि गुप्ता, बी एस यादव, पी एस बुंदेला, विकास खराड़कर, नितेश वर्मा, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, रजनीश सक्सेना, शैलेंद्र शर्मा , माया रजक, विकास चतुर्वेदी आदि के द्वारा शुभकामनाएं दी गई हैं।
मध्य प्रदेश का वूशु दल इस प्रकार है
15 खिलाड़ी
स्पर्श खरे
वंशिका नामदेव
प्रियम जैन
पूर्वी सोनी
भू रक्षा दुबे
अंशिता पांडे
राहुल यादव
गीतांजलि त्रिपाठी
नेहा सवैया
चेतन चौहान
सुभाष तोमर
आदित्य बौद्ध
शुभम राज पटेल
रोहित यादव
नम्रता बत्रा
1 प्रशिक्षक सारिका गुप्ता

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...