चंदेरी दरगाह हजरत मखदूम शाह विलायत के प्रति वर्ष आयोजित होने वाले उर्स कमेटी का सर्वसम्मति से सैयद शाहनवाज हाशमी को चुना गया। दरगाह हजरत मखदूम शाह विलायत परिसर में समाजजन की मीटिंग रखी गई थी। मीटिंग की अध्यक्षता एडवोकेट इदरीश खान पठान सदर मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी, जाहिर मोहम्मद टुनटुनी ने की। चुनाव के पहले पूर्व कमेटी के आडिटर सैफुल इस्लाम और पूर्व सदर जावेद अंसारी ने अपने कार्यकाल तीन वर्ष के आय व्यय का लेखा जोखा भी पेश किया गया। अध्यक्ष के चुनाव में दो नाम सामने आए सैयद शाहनवाज हाशमी और सोहैल मिर्जा के समर्थकों ने नाम प्रस्तावित किए। पर अंत में सोहेल मिर्जा ने अपने छोटे भाई का हक अदा करते हुए स्वयं ही सैयद शाहनवाज हाशमी के नाम का समर्थन किया। इस तरह सैयद शाहनवाज हाशमी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। आज दरगाह परिसर में भारी संख्या में लोग मौजूद थे जिसमें अधिकांश शाहनवाज के समर्थक थे। इस मौके पर एडवोकेट इदरीश खान पठान ज़ाहिर मोहम्मद टुनटुनी पूर्व सदर जावेद अंसारी आदि सैकड़ों लोगों ने शाहनवाज को नयी जिम्मेदारी मिलने पर मुबारकबाद दी।
सैयद शाहनवाज हाशमी ने बताया कि बाबा मखदूम शाह विलायत की खिदमत करने का चंदेरी के मेरे छोटे बड़े भाईयों ने जो मौका दिया है इंशाल्लाह कौशिश रहेगी कि बाबा की शान में कोई कमी न रह सके। और आप लोगों के सहयोग से अपना कार्यकाल पूरा कर सकूं। आप लोगों के सहयोग से ही यह जिम्मेदारी को अंजाम दिया जा सकेगा। आप सभी को तहेदिल से शुक्रिया पर मुझे कभी पद की लालसा नहीं रही पर मेरे बड़े छोटे भाइयों ने यह जिम्मेदारी दी है तो इंशाल्लाह कौशिश रहेगी बाबा के करम से अच्छा करने की आप लोगों की दुआएं मेरे साथ रहें।
पत्रकार आबिद हाशमी चंदेरी
Leave a comment