Policewala
Home Policewala निजी स्कूलों के ऊपर चल रहा प्रशासन का डंडा,जबलपुर के 20 और स्कूलों पर हुई जिला प्रशासन की कार्रवाई
Policewala

निजी स्कूलों के ऊपर चल रहा प्रशासन का डंडा,जबलपुर के 20 और स्कूलों पर हुई जिला प्रशासन की कार्रवाई

जबलपुर मध्यप्रदेश

(महँगा पड़ा रहा फीस बढ़ोत्तरी,खास दुकानों से खरीदी का दबाव बनाने की शिकायतों पर आज तक 54 स्कूलों पर स्कूलों पर हुई जिला प्रशासन की कार्रवाई)

जबलपुर खास दुकानों से कॉपी-किताब, यूनिफाॅर्म और अन्य शैक्षणिक सामग्री क्रय करने के लिए पेरेंट्स को बाध्य करने की शिकायतों पर जिला प्रशासन ने अभी तक 54 निजी स्कूलों के विरुद्ध मध्यप्रदेश निजी विद्यालय (फीस तथा अन्य संबंधित विषयों का विनियमन) अधिनियम 2017 की धारा 6 एवं 9 में प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशानुसार प्रारंभ की गई कार्रवाई में शिकायतों की जाँच और खुली सुनवाई कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला समिति द्वारा की जाएगी। खुली सुनवाई में अभिभावकों तथा अन्य सभी संबंधित पक्षकारों को साक्ष्य एवं कथन प्रस्तुत करने का मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही अभिभावकों को भी अपना पक्ष गोपनीय तरीके से प्रस्तुत करने का अवसर दिया जाएगा।
कलेक्टर के निर्देश पर फीस वृद्धि के इस मामले की भी जाँच की जा रही है। शिकायत सही पाए जाने पर स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध 2 लाख रुपए का अर्थदंड लगाने के साथ-साथ स्कूल की मान्यता को निलंबित अथवा रद्द करने का निर्णय भी लिया जा सकता है।

कलेक्टर के नंबर पर पहुँचीं रही शिकायते

सभी शिकायतें स्कूली बच्चों के अभिभावकों द्वारा कलेक्टर को उनके व्हाट्सएप नम्बर पर लगातार की जा हैं।
कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे दुकान विशेष से कॉपी-किताबें या यूनिफाॅर्म क्रय करने शाला प्रबंधन द्वारा औपचारिक या अनौपचारिक तरीके से दिए गए निर्देश, सलाह या सूचना, कार्ड अथवा स्कूल के अंदर या बाहर लगे पोस्टर, पैम्फलेट अथवा बैनर की रिकार्डिंग या इमेज अपने मोबाइल से उनके व्हाॅट्सएप नम्बर 94070 83130 पर भेजें। अभिभावकों से प्राप्त इस तरह की शिकायत या सूचना देने पर तत्काल कार्रवाई करने के साथ ही शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखने रहेगा

कलेक्टर के व्हाट्सएप नंबर पर कल 04.04.2024 मिली 20 स्कूलों की सूची-

कलेक्टर श्री सक्सेना के व्हाट्सएप नंबर पर दिनांक कल 04.04.2024 मिली 20 स्कूलों की सूची जिनके विरुद्ध शिकायत प्राप्त होने पर मध्यप्रदेश निजी विद्यालय (फ़ीस एवं अन्य विषयों का विनियमन) अधिनियम 2017 के तहत प्रकरण दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ की गई

1. लिटिल वर्ल्ड स्कूल जबलपुर
2. लिनार्ड हायर सेकेंडरी स्कूल बिलहरी जबलपुर
3. गुरू गोविंद सिंह खालसा स्कूल मढाताल जबलपुर
4. अरिहंत पब्लिक स्कूल शाहपुरा भिटोनी जबलपुर
5. आदित्य कानवेंट स्कूल गोपालबाग जबलपुर
6. शिशु विद्या पीठ काँचघर जबलपुर
7. मिलेनियम एकेडमी हायर सेकेंडरी स्कूल जबलपुर
8. होली क्रास हायर सेकेंडरी स्कूल जबलपुर
9. सेंट ग्रेबियल स्कूल रांझी जबलपुर
10. सर्वोदय इंगलिश मीडियम स्कूल
11. निर्मला इंगलिश मीडियम स्कूल
12. आर्मी पब्लिक स्कूल जबलपुर
13. गोल्डन एक पब्लिक स्कूल
14. कंगारू किड्स इनटरनेशनल स्कूल जबलपुर
15. जीपी रायल ईएम स्कूल असार नगर जबलपुर
16. अशोका हाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जबलपुर
17. WSEC KG high school indira market
18. बालक मन्दिर हायर सेकेंडरी स्कूल रामपुर
19. स्प्रिंग डे स्कूल महाराजपुर जबलपुर
20. आदित्य कानवेंट स्कूल गोपालबाग

संवादाता-नरेश चौधरी की रिपोर्ट

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

जिला महिला शसक्तीकरण केंद्र इंदौर द्वारा रहवासियों को जागरूक किए जाने हेतु संवाद का आयोजन

इंदौर मध्य प्रदेश जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया के मार्गदर्शन में जिला...

जनपद शहपुरा में बीपीडीपी पर संग्राम, वार्षिक कार्ययोजना पर दोबारा बैठक क्यों? जनपद सदस्यों ने उठाए सवाल

डिंडौरी मध्यप्रदेश शहपुरा, डिण्डौरी: जनपद पंचायत शहपुरा में बी.पी.डी.पी. (ब्लॉक पंचायत डेवलपमेंट...