Policewala
Home Policewala निगरनी गांव में सीरवी समाज पर हो रहे लगातार हमले व भयमुक्त समाज के लिए धार अधीक्षक को ज्ञापन दिया।
Policewala

निगरनी गांव में सीरवी समाज पर हो रहे लगातार हमले व भयमुक्त समाज के लिए धार अधीक्षक को ज्ञापन दिया।

 

रिपोर्ट अजय लचेटा
धार, मध्यप्रदेश

मनावर तहसील के ग्राम निगरनी में विगत दिनों सिर्वी समाज के लोगों पर हुए हमले एवं वहां की वस्तुस्थिति को अवगत कराने के लिए अखिल भारतीय सिर्वी महासभा मध्य प्रदेश के बैनर तले बुधवार को धार जिला पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में दर्शाया गया कि सोमा पिता प्रताप एवं उसके सहयोगीयों के द्वारा सिर्वी समाज के लोगों पर हमला किया गया एवं इस संदर्भ में मनावर पुलिस प्रशासन द्वारा जो कार्रवाई की गई वह निष्पक्ष तौर पर हुई एवं अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। अपराधियों की ओर से उनके समर्थकों द्वारा कुछ दिन पहले आपको जो ज्ञापन दिया जाकर पुलिस प्रशासन की गलत कार्यवाही साबित करने की कोशिश की गई जो कि निराधार है। अपराधी आदतन गुंडागर्दी एवं अपराधो से जुड़ी घटनाएं अपने सहयोग के साथ मिलकर करता रहता है साथ ही ज्ञापन में यह भी दर्शाया गया कि अपराधियों के पक्ष से धमकियां दी जा रही है कि जेल से बाहर आने के पश्चात पुनः हमला बोलेंगे ओर गलत इल्जाम में इनको फसाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक से चर्चा में अखिल भारतीय सिर्वी महासभा के प्रान्तीय अध्यक्ष सीए भगवान लछेटा, महासचिव कांतिलाल गेहलोत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मुकाती वीआईपी,प्रांतीय मीडिया प्रभारी हीरालाल हाम्मड, गिरधारी लाल हाम्मड़,जिलाध्यक्ष राधेश्याम मुकाती,कुक्षी तहसील अध्यक्ष जितेंद्र शिन्दे, अशोक राठौर, मोहन काग, सोहन सोलंकी,जिला पंचायत सदस्य कपिल सोलंकी,भाजपा मण्डल अध्यक्ष अजय राठौर,लक्ष्मण काग,गंधवानी मण्डल अध्यक्ष मोहन मुलेवा,कमल चोयल, गोविंद परिहार सहित प्रदेश, जिला एवं धार जिले की विभिन्न तहसीलों से बड़ी संख्या में सिर्वी समाज संगठन पदाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता,युवा साथी पुलिस प्रशासन जिन्दाबाद एवं गुंडा राज मुर्दाबाद की तख्तियां लेकर शामिल हुए। पुलिस अधीक्षक मनोजसिंह ने समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि गुंडा तत्व करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और निर अपराधी लोगों को परेशान नहीं किया जाएगा। पुलिस प्रशासन अपनी कार्यवाही पूरी निष्पक्षता के साथ करेगी। संगठन के पदाधिकारियों ने एडीसनल एसपी देवेन्द्र पाटीदार से भी चर्चा की।

फ़ोटो- धार पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह को ज्ञापन सौपते सिर्वी समाजजन।

 

 

 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

इंदौर पुलिस द्वारा 105.16 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी को किया गिरफ़्तार।

इंदौर मध्य प्रदेश उक्त कार्यवाही में रतलाम का आरोपी तस्कर 105 .16...

ठेमी थाना में शुगर मिल संचालकों की बैठक आयोजित

गोटेगांव तहसील के ठेमी थाना क्षेत्र के गुड़ भट्टी मालिको की मीटिंग...

कानून अपना काम करेगा – अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर ईडी की छापेमारी पर खंडेलवाल का बयान-

  प्रवीन खंडेलवाल, सांसद, चांदनी चौक एवं महासचिव, कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया...

अति शीघ्र होगा जैन श्वेताम्बर महासंघ समिति का गठन – वन्यायक्या

इंदौर मध्य प्रदेश सम्पूर्ण जैन श्वेतांबर समाजजनों को एक सूत्र में पिरोने...