नारायणपुर
निर्माण पूरा होने से पहले ही सड़क जर्जर
210 करोड़ की लागत से बन रहे नारायणपुर ओरछा मार्ग साल भर भी नहीं टिक पाया
कमीशन खोरी की लालच में सड़क निर्माण की निविदा से लेकर चहेते ठेकेदार को काम दिलाने लोक निर्माण विभाग ने खूब खेला भ्रष्टाचार का खेल
आम दही तो बहाना है मरम्मत के नाम पर सरकारी धन घटक जाना है
बस्तर अंचल में
पुलिसवाला न्यूज़ नारायणपुर
खरी खरी निविदा प्रक्रिया में घालमेल करीबी और साहित्य ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने कमीशन के लालच मैं घटिया सड़क निर्माण का वेरीफाई करने वाले नारायणपुर लोक निर्माण विभाग एक बार फिर से सुकरी सुर्खियां में नारायणपुर लोक निर्माण विभाग केदार से मिलकर 210 करोड़ लागत से
बना डाली भ्रष्टाचार वाली सड़क 65 किलोमीटर की सड़क अभी पूरी बनी भी नहीं की उखड़ने लगे हैं निर्माण के दौरान दरार पड़ गए थे अब साल भर भी नहीं हुआ गड्ढों में तब्दील हो गई है
नारायणपुर में कोरोनावायरस की
तरह भ्रष्टाचार बढ़ती जा रही है
तस्वीर बयां कर रही है निर्माण एजेंसी ने किस तरह सरकारी धन की मचाई लूट
विभागीय नुमाइंदों ने दिया संरक्षण
छाया चित्र में दर्शाया गया है स्पष्ट सड़क की क्या गति हो गई है
निर्माण एजेंसी कार्य दिया सारे वर्क आर्डर कमीशन के खेल
पर चले साल भर भी नहीं टिक पाते
सड़क करोड़ों का बार-बार रिपेयरिंग अथवा नवनिर्माण के नाम से सरकारी धन का पूरी तरह से दोहन किया गया
गुणवत्ता हिन निर्माण पर प्रस य देने वाले
पीडब्ल्यूडी कार्यपालन अभियंता देखरेख करने वाले अनुविभागीय अधिकारी सब इंजीनियर जिन्हें सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच पर ठीक से जांच की नहीं जाती
कमीशन पर टिका है
खराब तो होनी है इसीलिए खराब ही बना दो
बस्तर के आंचल में अपने दौरे के दौरान गुणवत्ता और आसपास की वस्तुस्थिति का मुआयना किया
50 से 60 टन वजनी वाहनों आवाजाही तो है मगर ठेकेदार ने विभागीय शिक्षण में अत्यंत निम्न स्तर के कार्य को अंजाम दिया है सड़क मिलेगा गई खानापूर्ति प्रतीत होती है डामरीकरण सड़क पर डामर कम मिट्टी ज्यादा दिख रहा है
माइंस का एक बहाना है
पुलिसवाला न्यूज़ नारायणपुर
ब्यूरो गणेश वैष्णव
Leave a comment