नारायणपुर: नारायणपुर में सुरक्षाबल नक्सल मुक्त बस्तर की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं. इसके तहत अबूझमाड़ में नया सुरक्षा कैंप खोला गया है. 25 अक्टूबर को इस कैंप की शुरुआत हुई है. इस कैंप के खुल जाने से इलाके में नक्सल ऑपरेशन में और तेजी आएगी. सोनपुर के गारपा इलाके में कैंप की बुनियाद पड़ने से माओवादियों की नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगेगा.अबूझमाड़ के सोनपुर में खुला कैंप: 25 अक्टूबर को नारायणपुर पुलिस, डीआरजी, बस्तर फाइटर, बीएसएफ 133 और 135वीं वाहिनी की तरफ से यह कैंप खोला गया है. यह नवीन कैंप के साथ साथ जन सुविधा कैंप भी होगा. इससे माड़ बचाओ अभियान को मदद मिलेगी. इस कैंप का मकसद सोनपुर ढोढरीबेड़ा मसपुर और होरादी गारपासे सितरम तक सड़क निर्माण में सुरक्षा प्रदान करना है.
गांव वालों से चर्चा करते अधिकारी 20 साल के बाद यहां पहुंचे ग्रामीण: अबूझमाड़ के गारपा में कैंप खुलने से करीब 20 साल बाद ग्रामीण यहां पहुंचे. ग्रामीणों को साल 2003-04 में नक्सलियों ने यहां से खदेड़ दिया था. इस कैंप के खुलने के बाद गांव वालों ने अपने गायत्री मंदिर में पूजा पाठ की है. गांव के लोगों में आशा की किरण दौड़ गई है और मंदिर में फिर से पूजा पाठ का सिलसिला शुरू हो रहा है. यहां के सोनपुर से छोटेबेठिया तक जल्द ही रोड का निर्माण कराया जाएगा. यहां जल्द ही परिवहन सेवाओं की भी शुरुआत होगी.
Leave a comment