नारायणपुर
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के नेतृत्व में एक विस्तृत कार्य योजना के परिप्रेक्ष्य में नारायणपुर और ओरछा के पीएम श्री पोर्टा केबिन के बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन पोर्टा केविन आवासीय विद्यालय देवगांव में समापन किया गया।
कार्यक्रम में जिसमें मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश मिश्रा एडीपीओ श्री एम के देहरी व श्रीमती कविता हिरवानी व शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री कुलेश्वर सलाम भी उपस्थित थे जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि इस 15 से 25 मई तक इस 10 दिवसीय समर कैंप् में प्रतिदिन एक नई गतिविधि कराई गई।
योग के साथ दिन की शुरुआत होती थी और बेसिक कम्प्यूटर शिक्षा अबेकस नृत्य आर्ट एंड क्राफ्ट मेहंदी सिलाई कढ़ाई बुनाई ब्युटी पार्लर, बच्चों को संगीत की विधाओं से परिचित कराते हुए बहुत ही सुंदर ढंग से संगीत की बेसिक स्किल बताया गया, बच्चों में संगीत के प्रति जिज्ञासा व ललकता छलक रही थी ।
गणेश वैष्णव
Leave a comment