Policewala
Home Policewala नारायणपुर पुलिस द्वारा संचालित संयुक्त नक्सल विरोधी, मांडबचाओ, अभियान में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता्.
Policewala

नारायणपुर पुलिस द्वारा संचालित संयुक्त नक्सल विरोधी, मांडबचाओ, अभियान में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता्.

जिला नारायणपुर अबूझमाड़ चेत्रांतर्गत फरादीके जंगल में माड डिविजन केसाथ हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ जिसमें DKSZC, DVCM सहितO3हथियारब बंद कैडर माओवादी ढेर।

मृतक नक्सलियों में रूपेश DKSZC, 25लाख इनामी तथा जगदीशDVCM 16लाख इनामी एवं सरिता उर्प बसंती पदPPCMकंपनी नंम्बर10 पलगा O8लाख इनामी महिला नक्सली रुप में हुई शिनाख्त।

अबूझमाड क्षेत्राअंतर्गत लगातार 124 घंटो तक चला गया था सुरक्षा बलों द्वारा नक्सल विरोधी माड़ बचाओ, अभियान।

संयुक्त अभियान नारायणपुर कोडागाव एवं दंतेवाड़ा जिले के एलिट फोसेस डी आर जी एसटीएफ बीएसएफ 11 वी 133 वी व 135 वाहनी बल रहा शामिल।

घटना स्थल से एक-47 रायफल 01सहित, इंसास 01 नग CARABINE 02 नग 303, राइफल 01 नग 12 बोर बन्दुक 01 नग सिंगल शाट 02 नग बी जी एल लंचार राइफल 01 नग 75 सेल नग सहित भारी मात्रा मे विस्फोटक सामान व अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद! मुठभेड़ मे बड़ी संख्या मे अन्य नक्सलियों के मारे जाने अथवा घायल होने की संभावना! भय और हिस्सा मुक्त माड़ अब दूर नही ग्रामीणों में जगी नक्सली भय से आजादी की आशा नकसल मुक्त बस्तर का हो रहा है सपना सरकार । बस्तर संभाग अंतर्गत विगत दीनो से प्रभावी नक्सल वीरोधी अभियान संचालित किया जा रहा हैं इसके अंतर्गत माड़ से नक्सलवाद का सफाया करने के उद्देश्य से नारायणपुर पुलिस के द्वारा विगत महीने से नक्सल विरोधी माड़ बचाव अभियान संचालित किया जा रहा है इसी कड़ी मे बरसात मैं भारी बारिश के बीच उपनते नदी नालों के पार कर सुरक्षा बलों ने 05 दिन का एक सफल अभियान चलाया दिनांक 22 09 2024 को जिला नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र अंतर्गत माड़ डिवीजन के बड़े कैंटर के माओ वादियो की उपस्थिति आ सूचना पर संयुक्त बल रवाना किया गया था।

   

पुलिस को अबूझमाड़ क्षेत्र मैं नक्सलियों की उपस्थिति की आ सूचना प्राप्त हुई थी उक्त सूचना के तस्दीक़ी डी आर जी कोंडागांव डी आर जी दंतेवाड़ा डी आर जी तथा बी एस एफ 11 वीं 133वीं 135 वीं वहिनी का संयुक्त बल नक्सल विरोधी अभियान हेतु उक्त क्षेत्र में रवाना हुई थी ! अभियान के दौरान दिनांक 23 9 2023 को शाम करीबन 4:00 बजे सेमर डिवीजन क्षेत्र अंतर्गत जिला नारायणपुर महाराष्ट्र सीमावर्ती क्षेत्र परदी के जंगल में माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों के जान से मरा हुआ हथियार टूटने की नीयत से अंधाधुधफायरिंग किया गया! पुलिस पार्टी द्वारा तत्काल पोजीशन लेकर आत्मसमर्पण हेतु आवाज दिया गया आत्मसमर्पण की बात को नक्सलियों के द्वारा अनुसूचना करते हुए और अधिक मात्रा में फायरिंग करने लगे पुलिस पार्टी के पास आत्म सुरक्षा फायरिंग के अलावा अन्य कोई विकक्प नहीं होने पर सुरक्षा बलों द्वारा मौके पर पोजीशन लेकर जवाबी फायरिंग किया गया इसके बाद रुक रुक कर अलग-अलग टीमों के साथ लगातार मूड़भेड़ हुआ बाद खुद को घि रता देखकर नक्सली जान बचाकर घने जंगलों व पहाड़ों के आड़ लेकर भाग गए! फायरिंग बंद होने पर सभी टीमों द्वारा अपने-अपने दिए गए टास्क क्षेत्र में सर्चिंग करने पर घटना स्थल के अलग-अलग स्थान से 02 पुरुष एवं 01 महिला कुल 03 स शास्त्र वर्दी धारी माओवादी का शव तथा शव के पास से Ak – 47 राइफल 01 नग INSAS 01 नग SLR 02 नग CARBINE 02 नग 303 राइफल 01 नग 12 बोर बंदूक 01 नग एस एल आर मैगजीन 02 नग कारतूस 16 नग एके 47 मैगजीन 01 नग 303 मैगजीन 01 नग कारतूस 05 नग 12 बोर कारतूस 11 नग 315 कारतूस 07 नग पोच 06 नग सिंगल शॉट 02 बी जी एल लाचर राइफल 01 नग 75 नग सेल 51 मोटर सेल 20 नग AK 47 खाली केश लगभग 1500 नग भारी मात्रा के आयरन पाइप सहित विस्फोटक पदार्थ एवं अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुआ! बड़ी संख्या में ऑटोमेटिक हथियारों की बरामदगी भी आ प्स की एक ऐतिहासिक सफलता है घटनास्थल में और भी खून के धब्बे दिखाई दिए जिसके प्रतीत होता है कि इस मूड़भेड मे बड़ी संख्या अन्य मावावेदिओ के घायल अथवा मारे जाने की संभावना है! परिणाम स्वरूप महाराष्ट्र और बस्तर के 1 डी के एस जे जेड सीएम रूपेश उर्फ कोलू उर्फ शाम्भा गोसाई मांडवी जी कंपनी नंबर10का प्रभारी था इनामी 25 लाख एवं डीव्हीसीएम जगदीश उर्फ रमेश उर्फ सुखलाल टेकाम इनामी 08लाख एवं सरिता उर्फ बसंती पद पी पी सीएम कंपनी नंबर 10 के 08लाख इनामी सहित 03 हार्ड कोर नक्सली मारे गए। जिसमे मुख्य रूप से डी के एसजे ड सी रूपेश उर्फ कोलू उर्फ सांभा गोसाई पर 66 अपराधिक मामले दर्ज है तथा डीव्हीसीएम जगदीश उर्फ रमेश उर्फ सुखलाल पर43 अपराधिक मामले गढ़चिरौली जिले में दर्द होने की पुष्टि की गई.। ऑपरेशन में मर गया SZCM रूपेश उर्फ गोलू पूर्व के कई नक्सली पुलिस मुठभेड़ में शामिल रहा। जुलाई 2009 मैं हुए मदनवाड़ा एनकाउंटर में भी रूपेश कंपनी नंबर 4 के सेक्शन कमांडर के बतौर शामिल था जिसमें एमपी विनोद चौबे समेत 29 जवान शहीद हुए थे।

मारे गए नक्सलीयो के नाम व पद
नाम रूपेश उर्फ कोलू उर्फ शांभा गोसाई पद डी के एसजेडसी पता देवलीपेठा थाना लहेरी जिला गढ़चिरौली महाराष्ट्र इनामी 25 लाख।
नाम जगदीश उर्फ रमेश सुकलाल पद डीव्हीसीएम पता चिलकोना थाना लांजी बालाघाट मध्य प्रदेश इनामी नक्सली 08लाख।

नाम सरिता उर्फ बसंती पद पी, पी, सी एम कंपनी नंबर 10 पता ग्राम मिसपी थाना परतापुर जिला कांकेर छत्तीसगढ़ इनामी 08 लाख।

पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री प्रभात कुमार द्वारा बताया गया कि, अबूझमाड़ दुर्गम जंगल एवं विकट भौगोलिक परिस्थितियों में रहने वाले मूल निवासियों को नक्सलवादी विचारधारा से बचाना और उन्हें माओवादी सिद्धांतों की आकर्षक से बाहर निकलना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है, ताकि क्षेत्र में विकास एवं शांति कायम हो सके।

पुलिसवाला समाचार पत्र नारायणपुर

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मैहर-2.15 करोड़ के कार्यों का भूमि पूजन कल 24 अक्टूबर को होगा

मैहर मध्य प्रदेश ग्राम पंचायत सेमरा, भमरहा, गोरैया कला, कुशेडी , और...

थाना राघवी पुलिस ने अवैध वसूली करने वाले चारों आरोपियों को चंद घंटों में किया गिरफ़्तार

घटना में शामिल तीन आरोपियों के विरुद्ध पूर्व से अलग अलग थानों...

दिवाली का त्यौहार इस वर्ष 31 अक्तूबर को मनाना शास्त्र सम्मत

सांसद खंडेलवाल ने शेखावत को पत्र भेज सरकारी अवकाश 31 अक्तूबर को...

भारतीय रिज़र्व बैंक के नए कदम: ऋणदाताओं और उधारकर्ताओं के हितों की रक्षा

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) समय-समय पर बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र में सुधार...