प्रेस विज्ञप्ति
जिला नारायणपुर
दिनांक 22.09.2024
नारायणपुर पुलिस के तत्वाधान में राज्य स्तरीय ‘‘अबुझमाड़ बैडमिंटन लीग-2024’’ का जिला मुख्यालय नारायणपुर में आयोजन।
राज्य स्तरीय ‘‘अबुझमाड़ बैडमिंटन प्रतियोगिता का नारायणपुर में महा-मुकाबला।
आज तीसरे दिन के प्रतियोगिता में ओपन केटेगरी में 09 टीम एवं वेटर्नस केटेगरी में 06 कुल 15 टीमों के बीच ‘‘नॉकआउट मैच’’ खेला गया।
नारायणपुर पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग की दिशा में नई पहल।
अबुझमाड़ क्षेत्र के लोगों में बैडमिंटन खेल के प्रति जागरूकता एवं रूचि बढ़ाने के आशय से किया गया है आयोजन ।
सेमी फाईनल एवं फाईनल मैंच दिनांक 23.09.2024 को खेला जाना है।
प्रतियोगिता के आयोजन से क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह का माहौल है।
नारायणपुर पुलिस के तत्वाधान में राज्य स्तरीय ‘‘अबुझमाड़ बैडमिंटन लीग-2024’’ का जिला मुख्यालय नारायणपुर में पहली बार आयोजन हुआ है, जो सामुदायिक पुलिसिंग की दिशा में नई पहल है। जिसमें राज्य के सभी जिले से लगभग खिलाड़ी भाग लिये है। उक्त प्रतियोगिता में कुल 64 टीमे शामिल हुए है। राज्य स्तरीय ‘‘अबुझमाड़ बैडमिंटन लीग-2024’’ प्रतियोगिता का आज तीसरा दिन का नॉकआउट मैंच बैडमिंटन कोर्ट ऑफिसर इंडोर क्लब में खेला गया। अबुझमाड़ क्षेत्र के लोगों में बैडमिंटन खेल के प्रति जागरूकता एवं रूचि बढ़ाने के आशय से नारायणपुर पुलिस द्वारा बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के लोग जिला, राज्य, देश व विदेश स्तर पर आयोजित होने वाले बैडमिंटन प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग ले सके।
उक्त बैडमिंटन प्रतियोगिता में ओपन केटेगरी में 09 टीम एवं वेटर्नस केटेगरी में 06 टीम कुल 15 टीम के मध्य नॉकआउट मैच खेला गया। आज के खेले गये सभी नॉकआउट मैच काफी रोमांचक पूर्ण रहा दर्शकों ने तालियॉ बजाकर खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन किये तथा क्षेत्र के लोग खेल का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में उपस्थित हुए थे। उक्त प्रतियोगिता के आयोजन से क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह एवं आनंद का माहौल बना हुआ है।
उक्त बैडमिंटन प्रतियोगिता के सेमी फाईनल एवं फाईनल मैंच दिनांक 23.09.2024 को खेला जाना है, जिसमें ओपन केटेगरी में प्रथम पुरस्कार 51,000/- एवं कप एवं द्वितीय पुरस्कार 25,000/- एवं कप तथा वेटर्नस केटेगरी में प्रथम पुरस्कार 31,000/- व कप तथा द्वितीय पुरस्कार 15,000/- व कप प्रदाय किया जायेगा। इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टीम के खिलाड़ियों को आयोजक समिति की ओर से खिलाड़ियों के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था की गई है एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार भी प्रदाय किया जायेगा।
पुलिस वाला समाचार पत्र नारायणपुर
Leave a comment