Narayanpur
नारायणपुर धर्मांतरण हिंसा मामले में जेल में बंद 14 आदिवासियों को हाई कोर्ट से जमानत मिली सोमवार देर शाम आदिवासियों को जेल से छोड़ा गया
नारायणपुर 11 जुलाई
नारायणपुर धर्मांतरण हिंसा मामले में पिछले 6 महीने से 14 आदिवासियों जेल में बंद थे इस मामले के आरोपी आदिवासियों ने गिरफ्तारी के बाद अदालत का दरवाजा खटखटाया था लेकिन निचली अदालत ने आरोपियों को जमानत देने से इंकार कर दिया इसके बाद मामला हाई कोर्ट पहुंचा जहां से सभी आदिवासियों को जमानत दे दी गई इस दौरान 6 महीने के बाद नारायणपुर उप जेल में बंद थे
जेल से छूटे आदिवासियों का स्वागत
जेल से रिहा होने की खबर जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली जेल के बाहर आदिवासियों परिजनों ने और समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी
केदार कश्यप ने आदिवासियों का स्वागत फूल माला से पहना कर किया
जेल से छुटे आदिवासियों का स्वागत
जेल से रिहाई होने की खबर जैसे ही स्थानीय लोगों को लगी जेल के बाद आदिवासियों के परिजनों और समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी
पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने आदिवासियों का स्वागत फुल माला पहनाकर िकयामहिलाओं ने कैदसे छुटेआदिवासियों को माथे में तिलक लगाकर स्वागत किया
पुलिसवाला न्यूज़ नारायणपुर
ब्यूरो गणेश वैष्णव
Leave a comment