डिंडौरी मध्य प्रदेश
कलेक्टर विकास मिश्रा ने नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं की रोकथाम हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक ली। उन्हांेने मादक पदार्थों की तस्करी की प्रवृत्तियों के बारे में आसूचना/सूचना का आदान प्रदान करने, जिले में अफीम, भांग आदि की अवैध खेती की निगरानी करने को कहा है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि ऐसे प्रकरण जो क्रोस स्टेट संबंधी हों उनकी जांच की प्रगति की निगरानी करते रहें। स्कूल, काॅलेजों आदि में नशीली दवाओं के दुरूपयोग के विरोध में व एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों और दवाओं के हानिकारक प्रभावों पर मादक फसलों की अवैध खेती प्रभावित क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएं। उन्होंने मादक पदार्थाें का पता लगाने के लिए उपकरणों की आवश्यकताओं का आकलन करने और इनकी व्यवस्था के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग डाॅ. संतोष शुक्ला, उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग श्याम सिंगौर सहित विभागीय अधिकारी एवं समिति के सदस्य मौजूद थे।
रिपोर्ट अखिलेश झारिया
Leave a comment