सरवाड़/केकडी़
तहसील कार्यालय सरवाड़ में बीएलओ और सुपरवाइजर(भाग संख्या 22 से 105 तक) की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नायब तहसीलदार राकेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के दौरान दिनांक 23.11.2024 को वार्ड सभा और ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा और दिनांक 24.11.2024 को बीएलओ को अपने मतदान केंद्र पर बैठकर फॉर्म 6/7/8 के माध्यम से 18 वर्ष पूर्ण कर चुके बालक- बालिकाओं, नव विवाहित महिलाओं का नाम मतदाता सूची में नाम जोड़ना,मृत/स्थानांतरित व्यक्तियों का नाम हटाना, और फॉर्मेट के अंतर्गत मतदाताओं का मतदाता कार्ड में जन्म दिनांक, मोबाइल नंबर, फोटो अन्य में संशोधन किया जाना है।
और वीएचए/एनवएसपी पोर्टल के माध्यम से फार्म 6/7/8 मतदाताओं के द्वारा भी भरा जाना चाहिए। बीएलओ को निर्देशित किया गया कि ईपी रेटियो/जेन्डर रेटियो के गेप की पूर्ति हेतु महिला मतदाताओं को अधिक से अधिक जोड़ना सुनिश्चित करें। एवं सुपरवाइजर गोपाल लाल धाकड़, जयकांत शर्मा व मुकेश कुमार कलवार ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत फार्म 6/7/8 के संबंध में जानकारी दी। इस बैठक में सुपरवाइजर शंकर लाल धाकड़, रामप्रसाद माली, विजय सिंह मीणा , हंसराज मीणा, बालू राम धाकड़ , बीएलओ चांदमल खारोल , धूपचंद जैन, परमेश्वर शर्मा, किशन लाल गुर्जर, महेश कुमावत, शौकीना मीना ,आदित्य प्रकाश दाधीच, कैलाश सिंह राजावत, शैलेंद्र सिंह राठौड़, हनुमान सिंह, प्रहलाद खारोल,इंतक़ाब आलम, दीपिका गौड़, ओम प्रकाश साहू , बृजमोहन शर्मा सत्येंद्र गौतम, निरंजन गोपलान, विशाल यादव, हीरालाल मीणा, सांवरलाल कुमार ,श्रवण लाल कुमावत उपस्थित रहे।
रिपोट-शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment