Policewala
Home Policewala नाबालिग बेटी काे हवस का शिकार बनाने वाला आरोपी पिता पलेरा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार<br>
Policewala

नाबालिग बेटी काे हवस का शिकार बनाने वाला आरोपी पिता पलेरा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार


टीकमगढ़- के पलेरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने पिता पुत्री के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया मामला इस प्रकार है कि दिनांक 29/03/23 को फरियादी जो कि ग्राम खुमानगंज की रहने वाली है जिसने थाना आकर एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि दिनांक 29/03/23 को दिन मे करीबन 4.30 बजे इसके पति रतिराम अहिरवार के द्वारा इसकी छोटी लड़की जिसकी उम्र 10 साल है। के साथ गलत काम किया है उक्त सूचना पर से आरोपी रतिराम अहिरवार के विरुध थाना पलेरा में अपराध क्रमांक 99/23 धारा 354,376एबी, 376(2) (च) ताहि 5एम,6,9,10 पोक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी जी को संपूर्ण घटना से अवगत कराया तथा मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान के द्वारा तत्काल आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिये गये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम व एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में आरोपी की गिरफ्तारी हेतू थाना पलेरा से थाना प्रभारी निरी त्रिवेन्द्र त्रिवेदी के द्वारा पुलिस टीम गठित की गई तथा आसपास के क्षेत्रो मे आरोपी की तलाश की गई जो 24 घंटे के अंदर दिनांक 30/03/23 को आरोपी रतिराम पिता मोहनलाल अहिरवार उम्र 40 साल निवासी खुमानगंज को उसके खेत से गिरफ्तार किया गया है। जिसे माननीय न्यायालय जतारा पेश किया जाता है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिवेन्द्र त्रिवेदी, उनि अजयप्रताप सिंह यदुवंशी, आर0 326 संजय राजपूत, आर 628.मनोज जाटव, आर.09 आशुतोष तिवारी, म. आर. 658 प्रभा यादव की अहम भूमिका रही है।
सालिम खान ब्यूरो चीफ टीकमगढ़।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

सेज यूनिवर्सिटी में लगी, सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की पाठशाला।

इंदौर मध्य प्रदेश स्टूडेंट्स को किया, स्वयं के साथ अपने परिजनों को...