Policewala
Home Policewala नागपंचमी के अवसर पर शहपुरा मे किया गया दंगल का आयोजन
Policewala

नागपंचमी के अवसर पर शहपुरा मे किया गया दंगल का आयोजन

डिंडौरी मध्यप्रदेश

शेरे कुश्ती में राहुल, कुमार कुश्ती में करण रहे विजेता

नागपंचमी के अवसर पर शहपुरा नगर मे बजरंग व्यायाम शाला के द्वारा नगर के रानी दुर्गावती स्टेडियम मे विकासखंड स्तरीय इनामी दंगल का भव्य आयोजन किया गया।
प्रतियोग्यता मे क्षेत्र के एक से बढ़ कर एक पहलवान ने भाग लेकर अपना दमख़म दिखाया।
कई वर्षों बाद पुनः प्रारंभ हुई परंपरा को लेकर आम जन में उत्सुकता का माहौल था रानी दुर्गावती स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था कुश्ती प्रतियोगिता दो वर्गों में विभाजित की गई थी 55 किलो से कम वजन कुमार वर्ग कुश्ती जिसमें उमेश यादव मनोज परस्ते सोनू यादव ज्ञान सिंह सुभाष यादव सुमित यादव करण यादव कपिल संतोष नर्मदा अनमोल रजक राज किशोर प्रह्लाद ने हिस्सा लिया वहीं 55 किलोग्राम से अधिक वर्ग की कुश्ती में राहुल यादव सलीम धुर्वे रोहित यादव महेंद्र यादव अनिल यादव सोनू यादव अंगद सुरेंद्र गुलाब रितेश उमंग गंगाराम मनीष ने हिस्सा लिया कुमार वर्ग कुश्ती में करण यादव विजेता रहे वही ज्ञान सिंह उप विजेता रहे श्री कुश्ती में शहपुरा नगर के राहुल यादव विजेता रहे तो वहीं महेंद्र यादव उपविजेता रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने विजेता पहलवानों को शाल श्रीफल मेडल एवं शील्ड एवं नगद राशि से पुरस्कृत किया कुश्ती प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि आईएस गुरुदेव सेवानिवृत शिक्षक अध्यक्षता घनश्याम कुशवाहा मंडल अध्यक्ष भाजपा एवं विशिष्ट आतिथ्य में जनपद उपाध्यक्ष जितेंद्र चंदेल कमल अग्रवाल सोनेलाल विश्वकर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष मौजूद रहे। साथ ही नगर के वरिष्ठ पहलवान नरेश यादव दामोदर साहू सिल्लू यादव रामू यादव सुरेंद्र यादव मदन यादव अंशु यादव भूरा यादव फतेह लाल यादव संजय यादव रामू महाराज मुरारी यादव जगदीश यादव भी उपस्थित रहे जिनका मंचासीन अतिथियो के द्वारा स्वागत किया गया कुश्ती प्रतियोगिता में सुरेंद्र यादव दामोदर साहू सोनी लाल विश्वकर्मा मदन यादव मुख्य रेफरी रहे वही प्रहलाद साहू प्रदीप विश्वकर्मा किशोर यादव फिक्चर कार्य देख रहे थे कार्यक्रम का संचालन अश्वनी साहू शिक्षक ने किया।

रिपोर्ट अखिलेश झारिया

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

मेरे रक्त की चंद बूंदों से यदि किसी को जिंदगी मिलती है तो मेरा सौभाग्य होगा कि यह रक्तदान बार बार करुं

रचना शर्मा एसडीएम चंदेरी कलेक्टर सुभाष द्विवेदी के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी रचना...

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...