लोकेशन उमरिया
पुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा आदेशित दिनांक 15-16.06.2024 की दरम्यानी रात उमरिया पुलिस द्वारा संपूर्ण थाना/चौकी क्षेत्रो में चलाया गया नाईट कॉम्बिंग ऑपरेशन
DGP म.प्र. द्वारा फरार अपराधियों, वारंटियो, ईनामी बदमाशो की गिरफ्तारी हेतु दिनांक 15-16.06.2024 की रात पूरे प्रदेश में नाईट कॉम्बिंग आपरेशन चलाने हेतु समस्त पुलिस अधीक्षको को जारी किये गये निर्देश के पालन में पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू द्वारा जिले से समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को नाईट कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाने हेतु आदेशित किया गया एवं ऑपरेशन के दौरान की जाने वाली कार्यवाहियों के संबंध में समस्त राजपत्रित अधिकारी पुलिस, थाना/चौकी प्रभारियों को ब्रीफ किया गया साथ ही ऑपरेशन के दौरान बरती जाने बाली सावधानियों के बारे में भी विशेष ध्यान देने की बात कही । पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा जारी आदेश एवं अनु. अधि. पुलिस उमरिया/पाली के निर्देशन में समस्त थाना / चौकी प्रभारियों द्वारा थाना / चौकी के अधिक से अधिक बल के साथ-साथ, पुलिस लाईन एवं कार्यालयीन बल के साथ पूरी रात नाईट कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया आपरेशन के दौरान पुलिस थाना/ चौकी स्तर पर गठित टीमों द्वारा 09 स्थाई, 85 गिरफ्तारी, 01 बसूली वारंटी को पकड़ा गया तथा करीब 65 निगरानी-गुंडा बदमाश / जिला बदर के आरोपियों की चैकिंग की कर उनके दैनिक क्रियाकलाप एवं गुजरबसर के साधनो की जानकारी एकत्रित की गई । संपूर्ण कार्यवाही कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुये संपादित की गई ।
संवाददाता इनायत अहमद
Leave a comment