मंडला:-
दहना से सुरु हुयी नशा मुक्ति की मुहिम की एक छोटी कौशिश आज ब्लाक बीजाडाडी जिला मण्डला के 48 ग्राम पंचायतो में पैसा एक्ट के तहत सरपंचों, सचिवों,आजीविका सीएल एफ,टीआरआई,ग्रामवासियो की पहल से नशा मुक्ति व नशाखोरी के खिलाफ बकायदा प्रस्ताव पारित कर प्रावधान किया गया की अब से न किसी घर मे शराब बनेगी और न ही उसका सेवन किया जायेगा यदि पारित नियमों के खिलाफ को आचरण करते पाया गया तो उस परिवार या व्यक्ति को दण्ड स्वरूप तय घनराशि का भुगतान करना पडेगा साथ ही निगरानी समिति को वार्डवार बनाया गया ताकी जानकारी व उचित कार्यवाही करने मे आसानी हो सके सभी की सहमति से नियमो को बनाया गया ताकि नशे के कारण हो रहे परिवारों में आर्थिक,शारीरिक,और सामाजिक नुकसान को
कम किया जा सके और युवाओं के बेहतर भविष्य की ओर ले जाया जाये साथ ही रोज हो रहे महिलाओं पर घरेलू हिंसा, अत्याचार को रोका जा सके गाँव व पंचायतों को नशा मुक्त किया जाये इस मूहिम की सफलता के लिये समूह की दीदियों ने नारी अधिकार केन्द्रों के प्रेरको के सहयोग से जगह जगह बैठके की रैली निकाल कर जागरूकता की दिवार लेखन जैसी अन्य गतिविधियों को अपनाया जिसमें सभी ग्रामवासियों का सहयोग प्राप्त हुआ और आज दहना से सुरु हुयी नशा मुक्ति की अलख 48 ग्राम पंचायतो से भी ज्यादा पंचायतों मे अलग अलग स्तर पर पहुँच रही है।
रिपोर्टर :- फिरदौस खान
Leave a comment