विकसित भारत के लिए तंबाकू का मोह त्यागना जरूरी – नारायणपुर तंबाकू नियंत्रण इकाई
नारायणपुर, 31 जनवरी 2024
जिला नारायणपुर के ग्राम खड़कागांव में नशामुक्त समाज के लिए पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन 30 जनवरी को किया गया। इसी अनुक्रम में समाज कल्याण विभाग द्वारा नशामुक्ति संकल्प एवं शपथ दिवस मनाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ टी आर कुंवर के निर्देश पर जिला तंबाकू नियंत्रण इकाई की नोडल अधिकारी डॉ यखिलेश्वरी ठाकुर ने कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रूपसाय सलाम जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी नारायणपुर ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए समस्त ग्रामवासियों को नशामुक्ति संकल्प दिलाया। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता श्री छत्रपाल साहू ने नशा से मानसिक स्वास्थ्य के दुष्प्रभावों पर उपस्थित जनों को जागरूक किया। नोडल अधिकारी ने तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों एवं जिला चिकित्सालय में संचालित नशामुक्ति केंद्र की जानकारी देते हुए कहा कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए वेदमाता गायत्री के आशीर्वाद से हमें तंबाकू छोड़ने का संकल्प लेना चाहिए।
पुलिसवाला
Leave a comment