रायपुर।
राजधानी रायपुर में 31 दिसंबर को नववर्ष के उपलक्ष में शहर में होने वाले आयोजनों और कानून व्यवस्था को लेकर नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी और प्रभारी पुलिस अधीक्षक जी.आर. ठाकुर ने बैठक ली. बैठक में निगम आयुक्त चतुर्वेदी ने नव वर्ष के मद्देनजर राजधानी के भीतर और बाहरी इलाकों जैसे नया रायपुर, राम मंदिर रोड, मेरिन ड्राईव सहित सभी चौक-चौराहों पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये जाने के निर्देश दिए.वहीं प्रभारी एसपी जी.आर. ठाकुर ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी पेट्रोलिंग टीम के साथ निरंतर गस्त करें और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले तत्वों पर तुरंत एक्शन लें. बैठक में एडीएम,एसडीएम और विभिन्न पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.
रिपोर्ट -मयंक श्रीवास्तव
Leave a comment