महाराष्ट्र
मुंबई
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के खारघर इलाके में ‘महाराष्ट्र भूषण’ पुरस्कार समारोह में ‘महाराष्ट्र भूषण’ पुरस्कार समारोह के आयोजन के दौरान लू लगने से 13 लोगों की मौत हो गई और कइयों को अस्पताल में भर्ती किया गया है । मृतकों में आठ महिलाएं हैं । ग़ौरतलब है कि इस कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत कई बड़े दिग्गज नेता उपस्थित थे, जिनके लिये टेंट और कूलर के इंतज़ाम किये गए थे। वहीं मैदान में चिललिचाती धूप में लाखों की संख्या में लोग बैठे थे, इसमें 13 लोगों की लू लगने से मौत हो गई ।
खारघर में 306 एकड़ के एक मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में लाखों की संख्या में लोग पहुंचे थे। घटनास्थल के सबसे पास के मौसम विज्ञान केंद्र ने वहाँ अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजीत पवार ने इस बात की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है कि नवी मुंबई में ‘महाराष्ट्र भूषण’ पुरस्कार समारोह का आयोजन कैसे किया गया जबकि दोपहर में वहाँ पर तापमान बहुत अधिक हो जाता है।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अस्पताल जाकर भर्ती लोगों से मुलाक़ात की और कहा कि महाराष्ट्र की इस शिवसेना सरकार को राजनीति के अलावा कुछ नहीं सूझता, लोगों की परेशानी यहाँ तक कि उनकी जान की भी उसे कोई परवाह नहीं है।
कांग्रेस ने शिंदे सरकार पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकारी कार्यक्रम में 13 लोगों की दर्दनाक मौत बहुत दुखदाई है। उन्होंने सरकार से बिना किसी लाग-लपेट के इसकी जिम्मेदारी लेते हुए मुआवज़ा देने की माँग की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार जवाब दे कि- “जब नेताओं के लिए टेंट, कूलर-एसी लग सकता है तो जनता के लिए क्यों नहीं?” सरकार जब कोई सरकारी कार्यक्रम करती है, वहां लोगों को आमंत्रित किया जाता है और अगर कोई दुर्घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी भी सरकार को ही लेनी चाहिए ।
( राजीव खरे स्टेट ब्यूरो)
Leave a comment