छतरपुर जिले के नवागत
पुलिस कप्तान अमित सांघी के आते ही छतरपुर जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ थाना प्रभारियों के द्वारा उनके थाना के अंतर्गत होने वाले अपराधों को #खुलासा करने की होड़ मची हुई है और प्रतिदिन सभी थानों में पेंडिग पड़े अपराधों का तेजी से खुलासा किया जा रहा है। जबकि अपराध काफी समय से पेंडिंग पड़े हुए थे। परंतु नए पुलिस कप्तान की कार्यशैली को देखते ही थाना प्रभारियों में एक नया उत्साह देखी गई है। नए पुलिस कप्तान ने #क्राइम मीटिंग में स्पष्ट रूप से थाना प्रभारियों को निर्देश दिए थे कि फरियादियों की पहले सुनवाई हो और उन्हें जिला में आने की जरूरत नहीं पडऩा चाहिए। #ईमानदार पुलिस कप्तान के आते ही पुलिस प्रशासन में काफी कसावट देखने को मिल रही है। जो #थाना प्रभारी कभी जनता से सीधे बोलते नहीं थे वह अब थानों में आम जनता से बैठाकर उनकी बातें सुन रहे हैं लगातार तीन दिन में बड़े खुलासे पुलिस के द्वारा किए गए हैं। यह आम जनता के लिए शुभ संकेत हैं।
*छतरपुर से,✍️*
*पुलिस वाला राष्ट्रीय न्यूज़ नेटवर्क*
*ज़िला ब्यूरो*
*केतन अवस्थी।*
*8319879366*
Leave a comment