टीकमगढ़ – रविवार की शाम छतरपुर रेंज के नवागत डीआईजी ललित शाक्यवार द्वारा सिविल लाइन स्थित पुलिस कंट्रोल रुम में पत्रकार वार्ता आयोजित करके जिले की कानून व्यवस्था के बारे में चर्चा की गई। श्री शाक्यवार ने कहा कि पुलिस, पब्लिक और प्रेस एक दूसरे के पूरक हैं। उन्होने कहा कि अपराध रोकने और अपराधी को पकडऩे के लिए पब्लिक और पत्रकार की मदद जरुरी है। इस दौरान उन्होने सभी पत्रकारों से अपने विचार रखने के लिए कहा। जिले की कानून व्यवस्था के बारे में अपने विचार रखते हुए जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मध्य प्रदेश के प्रदेश सचिव विष्णु दयाल श्रीवास्तव ने कहा कि जिले में पत्रकार साथी अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। कर्तव्यों का निर्वहन करने के दौरान इनके समाचार लेखन से आहत लोगों द्वारा इनके विरुद्ध षडयंत्र पूर्वक झूठे प्रकरण दर्ज कराने का प्रयास किया जाता है। श्री श्रीवास्तव ने नवागत डीआईजी श्री शाक्यवार से आग्रह किया कि किसी भी पत्रकार के विरुद्ध शिकायत आने पर आनन फानन में प्रकरण दर्ज ना करते हुए वरिष्ठ अधिकारी से जांच कराने के बाद ही कोई एक्शन लिया जाए। उन्होने कहा कि वर्तमान में टीकमगढ़ थाना अंतर्गत अनेक स्थानों पर बड़े स्तर पर जुए का संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होने आईपीएल सट्टे के बारे में भी छतरपुर जोन केे डीआईजी श्री शाक्यवार को विस्तार से अवगत कराते हुए कहा कि सट्टा माफिया द्वारा अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए व्यापक स्तर पर यह कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होने विगत दिवस जतारा थाना अंतर्गत स्थानीय नगर निवासी एक महिला के साथ थाना प्रभारी हिमांशु भिंडिया एवं उनके सहयोगी पुलिस के जवानों के द्वारा मारपीट किए जाने की घटना के बारे में भी उन्हे अवगत कराते हुए इस घटना का शीघ्र खुलासा करने का आग्रह किया। श्री श्रीवास्तव के प्रश्रों के जबाब देते हुए श्री शाक्यवार ने कहा कि आप जुआ और सट्टे से संबंधित जानकारी गोपनीय रुप से पुलिस अधीक्षक श्री रोहित जी को मुहैया कराएं ताकि इनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा सके। इसके साथ ही उन्होने जतारा थाना निरीक्षक एवं पुलिस के जवानों के विरुद्ध महिला के साथ मारपीट करने के आरोपों की जांच होने के बाद कार्यवाही किए जाने की बात कही। इस अवसर पर अनेक पत्रकार साथियों ने अपने विचार रखे। श्री शाक्यवार ने समस्त पत्रकारों के विचार जानने के पश्चात उनके सुझावों और शिकायतों पर उचित कार्यवाही करने की बात कही। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ससत्या सहित एसडीओपी बीडी त्रिपाठी एवं समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
सालिम खान ब्यूरो चीफ टीकमगढ़
Leave a comment