तलाम,मध्य प्रदेश
नवरात्री पर्व के दृष्टिगत रतलाम पुलिस का यातायात डायवर्शन प्लान : पार्किंग व्यवस्था के लिए भी यातायात की जगह चिन्नित
* उपरोक्त व्यवस्था दिनांक 03.10.2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक 11.10.2021 तक जारी रहेगी।
* यातायात पुलिस रतलाम की जनता से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिये भारी वाहनों को लेकर बाजार क्षेत्र में प्रवेश नही करे एवं निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही अनिवार्य रुप से पार्किंग करे अन्यथा यातायात मार्ग अवरुध्द होने की स्थिति में वाहनों को क्रेन से टोइंग किया जा सकता है।
रतलाम,परम्परागत रुप से मनाया जाने वाला नव रात्री पर्व पर शहर मे अधिकतर स्थानो पर गरबो रास के आयोजन होंगे जिसमे शहर मे यातायात को लेकर भारी वाहन शहर मे आने से यातायात की समस्या होती है। जिसको लेकर थाना यातायात द्वारा आने- जाने वाले भारी वाहनों को सरल एवं सुगम यातायात व्यवस्था प्रदाय करने एवं पार्किंग व्यवस्था के लिए यातायात पुलिस द्वारा निम्नानुसार यातायात डायवर्सन एवं पार्किंग व्यवस्था प्लान तैयार किया गया है. जो निम्नानुसार है:-
//नवरात्री पर्व के दृष्टिगत रतलाम पुलिस का यातायात डायवर्शन प्लान//
*01.बंजली से राम मंदिर की ओर आने वाले भारी वाहन पुर्णतः शाम 06.00 बजे से रात्री 12.00 बजे तक प्रतिबंधीत रहेंगे।
02. वन विभाग सागोद पुलिया से बाजना बस स्टैंड की ओर आने वाले भारी वाहन पुर्णतः शाम 06.00 बजे से रात्री 12.00 बजे तक प्रतिबंधीत रहेंगे।
03. प्रतापनगर पुलिया से फव्वारा चौक की ओर आने वाले भारी वाहन पुर्णतः शाम 06.00 बजे से रात्री 12.00 बजे तक प्रतिबंधीत रहेंगे ।
04. करमदी से संत रविदास चौराहा की ओर आने वाले भारी वाहन पुर्णतः शाम 06.00 बजे से रात्री 12.00 बजे तक प्रतिबंधीत रहेंगे ।
05. प्रतापनगर पुलिया से शैरानीपुरा की ओर आने वाले भारी वाहन पुर्णतः शाम 06.00 बजे से रात्री 12.00 बजे तक प्रतिबंधीत रहेंगे ।
दो पहिया व चार पहिया वाहन पार्किंग व्यवस्था
शहर से कालका माता की और आने वाले श्रद्धालुओ की पार्किंग व्यवस्था गुलाब चक्कर के पास रहेगी । (पार्किंग न. 01)
फव्वारा चौक, दो बत्ति की और आने वाले श्रद्धालुओ की पार्किंग व्यवस्था कॉन्वेन्ट स्कूल से मित्र निवास तक रहेगी ।(पार्किंग न. 02)
आनंद कॉलोनी, पुलिस कॉलोनी की और आने वाले श्रद्धालुओ की पार्किंग व्यवस्था लॉ कॉलेज के सामने रहेगी ।(पार्किंग न. 03)
उपरोक्त व्यवस्था दिनांक 03.10.2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक 11.10.2021 तक जारी रहेगी।
रिपोर्ट-दिग्विजय सिंह सेंगर
Leave a comment