डिण्डौरी मध्य प्रदेश
डिण्डौरी जिले के शहपुरा विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक व भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धुर्वे का रविवार को शहपुरा क्षेत्र के भाजपा समर्थित झारिया समाज कार्यकर्ताओं के द्वारा जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया।
स्वागत की शुरुआत बटौंधा रोड से किया गया जहां 101 कलशो के साथ 5000 से अधिक झारिया समाज के भाजपा समर्थित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में गाजे बाजे के साथ धूमधाम से आतिशबाजी करते हुए बटौंधा तिराहे से संस्कार पब्लिक स्कूल प्रांगण तक रैली निकालते हुए की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं मां सरस्वती के तैलीय चित्र में माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया। झारिया समाज के वरिष्ठजनों एवं पदाधिकारी के द्वारा नवनिर्वाचित विधायक ओमप्रकाश धुर्वे का स्वागत माल्यार्पण कर शाल श्रीफल भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में करीब 40 ग्रामों से आए भाजपा समर्थित झारिया मेहरा समाज के लोगों का फूलमाला सहित भाजपा का गमछा पहनकर स्वागत किया गया। यह उस गांव के कार्यकर्ता थे जिन गांव से भाजपा को भारी बहुमत में वोट मिले थे जिनका सम्मान विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने भाजपा का गमछा डालकर और स्मृति चिन्ह देकर किया। इसके साथ ही ऐसे बूथ जहां से भाजपा को एक तरफा वोट मिले थे उन बूथ प्रभारीयो का भी सम्मान कार्यक्रम में किया गया। इसके साथ ही समाज के वह मेधावी छात्र जिन्होंने 10वीं 12वीं सहित अन्य क्षेत्र में समाज का गौरव बढ़ाया है उन मेधावी छात्रों का सम्मान भी विधायक के द्वारा स्मृति चिन्ह, सर्टिफिकेट और 1100 रुपए की नगद राशि प्रदान कर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहपुरा जनपद उपाध्यक्ष जितेंद्र चंदेल ने समाज की ओर से नवनिर्वाचित विधायक का आभार व्यक्त करते हुए अपनी बात रखी इसके साथ ही जनपद उपाध्यक्ष ने सारे समाज की ओर से विधायक से दो मांगे रखी जिसमें प्रथम मांग विगत कई सालों से झारिया समाज के द्वारा संचालित धर्मशाला का स्वामित्व से जुड़े दस्तावेज उपलब्ध करने एवं नगर के एक निश्चित स्थान पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने और उस स्थान का नाम अंबेडकर चौक रखना की मांग रखी।
वही नवनिर्वाचित विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने सभा को संबोधित करते हुए झारिया समाज का आभार व्यक्त किया और कहा कि आज जो मैं विधायक पद पर पुनः निर्वाचित हुआ हूं वह झारिया समाज के समर्थन से ही संभव हुआ है। जहां-जहां झारिया समाज है वहां से मुझे भारी मतों में वोट मिले हैं जिस कारण मैं आज आप सबके बीच हूं। विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने झरिया समाज की मांगों को संज्ञान में लेते हुए कहा कि 1 साल के अंदर ही में झरिया धर्मशाला से जुड़ी कार्यवाही पूर्ण करवाऊंगी और विश्वास दिलाया कि निश्चित तौर पर जल्द ही उसके स्वामित्व के दस्तावेज समाज के पास होंगे इसके साथ ही उन्होंने नगर में एक स्थान चिन्हित कर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की बात भी कहीं।
कार्यक्रम में आए सभी लोगों के लिए समाज के द्वारा भोजन की व्यवस्था भी की गई थी इसके साथ ही कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकार धर्मेंद्र कौशिक एवं म्यूजिक ग्रुप के कलाकारों के द्वारा शानदार प्रस्तुतियां भी दी गई जिसका सभी ने आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में समाज के वरिष्ठों द्वारा नवनिर्वाचित विधायक ओमप्रकाश धुर्वे को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, विभिन्न ग्रामों के उपसरपंच, भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों, सहित हजारों की संख्या में झारिया समाज के लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- अखिलेश झारिया
Leave a comment