रायपुर
नया सवेरा फाउंडेशन के द्वारा रविवार को जरूरतमंद लोगों के लिए भाटागाँव स्थित शारदा विद्यालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। वहाँ आस-पास रहने वाले क़रीब 450 लोगों ने इस निशुल्क शिविर का लाभ उठाया।
यहाँ आँख, हड्डी, दाँत, शुगर, बीपी, आदि से जुड़े हुये समस्याओं का निशुल्क उपचार सभी विशेषज्ञों के द्वारा किया गया।
सभी लाभार्थियों को निशुल्क दवाई भी उपलब्ध करायी गयी।
कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष नैना श्रीवास्तव, उपसचिव प्रभात सिंह, सचिव अमृता दीक्षित , उपसचिव पवन अग्रवाल, संरक्षक नवीन रिछारिया, कोषाध्यक्ष विनीता साहू, विशेष कार्यकारिणी मीनल मते, कविता हेमने , जितेंद्र देवांगन, शुभम शुक्ला, प्रतीक गर्ग, वेणुगोपाल राव जी, विनय दास उपस्थित रहे। जिनके सहयोग से 450 लोगों को निशुल्क चिकित्सा उपचार का लाभ मिला। कार्यक्रम के अंत मे सभी डॉक्टर को स्मृति चिन्ह और पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधा देकर सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट- मयंक श्रीवास्तव
Leave a comment