Policewala
Home Policewala नम आंखों से दी विष्णु श्रीवास्तव को पत्रकारों ने अंतिम विदाई
Policewala

नम आंखों से दी विष्णु श्रीवास्तव को पत्रकारों ने अंतिम विदाई

अस्त हो गया आंचलिक पत्रकारिता का ध्रुव तारा

पत्रकार जगत के साथ ही हमारी व्यक्तिगत अपूर्णीय क्षति – राकेश गिरी

टीकमगढ़। जिले के युवा एवं निर्भीक पत्रकार विष्णु श्रीवास्तव के निधन से पत्रकारिता जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है। इस क्षति को कभी पूरा नहीं किया जा सकेगा। श्री श्रीवास्तव के योगदान एवं सहयोग को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। यह विचार जिले के पूर्व विधायक राकेश गिरी ने व्यक्त करते हुए बिष्णु श्रीवास्तव के निधन को अपनी व्यक्तिगत क्षति भी बताया। वह यहां मुक्तिधाम में आयोजित शोक सभा में बोल रहे थे।
बताया गया है कि नागपुर में उपचार के दौरान मंगलवार को रात्रि 11 बजे श्री श्रीवास्तव के अंतिम सांस लेते ही टीकमगढ़ जिले के मीडिया जगत में सन्नाटा पसर गया। विष्णु दयाल श्रीवास्तव के निधन की खबर शहर में मातम सा छा गया। किंग्स वे अस्पताल में उपचार के दौरान उनके निधन से पत्रकार जगत सहित आम नागरिकों को गहरा आघात लगा है। उनके पार्थिव शरीर को आज सुबह नागपुर से टीकमगढ़ के लिए लाया गया। उनके पार्थिव शरीर के आते ही पुरानी टेहरी स्थित उनके निज निवास पर मातम पसर गया।

गमगीन माहौल के बीच उनकी शव यात्रा मुक्ति धाम के लिए रवाना हुई। यात्रा के दौरान बढ़ी संख्या में पत्रकारों के अलावा जनप्रतिनिधि एवं नगरवासी मौजूद रहे। उनके अंतिम दर्शनों के लिए लोगों का तांता लगा रहा। अधिमान्य पत्रकार के निधन के दौरान प्रशासनिक स्तर पर किसी प्रकार का शोक संदेश एवं प्रतिक्रिया न आने पर पत्रकारों में नाराजगी देखी गई। जबकि इसके पूर्व अधिमान्य पत्रकारों के निधन पर शासन स्तर पर शोक संदेश आते रहे हैं। शोक सभा के दौरान मौजूद पत्रकारों ने इसे गलत ठहराया। पार्षद बृज किशोर तिवारी, पत्रकार श्रीपाल नायक, अभय मार्य, प्रदीप खरे, अफसर खान, महेन्द्र द्विवेदी, हरिश्चन्द्र यादव सहित अनेक पत्रकारों ने अपने शोक संदेश के दौरान विष्णु श्रीवास्तव के निधन को पत्रकारिता के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। इस दौरान पत्रकार अवधेश वर्मा ने श्री श्रीवास्तव के उपचार के दौरान नागपुर में गुजरे पलों को याद कर उनके उपचार के बारे में बिस्तार से बताया। युवा पत्रकार के निधन पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा। मुक्ति धाम पर अनेक लोगों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी। पूर्व विधायक राकेश गिरी, पत्रकार प्रदीप खरे, अखिलेश लोधी, जयदीप यादव, राजीव रावत, सुबोध पाठक, लोकेन्द्र सिंह परमार, पूर्व पार्षद अरविंद श्रीवास्तव, गिरीश खरे, रियाज खान, रत्नेश पांडेय, लतीफ खान, बीडी यादव, महबूब खान, पुष्पेन्द्र केशवगढ़, राजेश मिश्रा, सूर्य प्रकाश खरे, सौरभ खरे, ने श्री श्रीवास्तव के साथ गुजारे पलों को याद कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व विधायक राकेश गिरी, पूर्व विधायक राहुल सिंह, रमन पस्तोर, पत्रकार प्रदीप खरे, श्रीपाल नायक, अभय मोर्य, महेन्द्र द्विवेदी, रामेश्वर रजक, अफसर खान, सत्तार बाबा, मोहसिन खान, ओमी त्रिपाठी, नरेन्द्र सिंह, नीरज जैन, अवधेश वर्मा, हरिश्चंद्र यादव, अखंड यादव,सोनू विश्वकर्मा, प्रमोद झा, हनीफ खान, सालिम खान,प्रमोद अहिरवार, नीरज यादव, सुधीर पटैरिया, किरण कुमार खरे, मनमोहन प्रजापति, राजा खरे, मनमोहन तिवारी, मुरारी लाल श्रीवास्तव, अशोक खरे, अनिल रजक, राजेश खरे, राजेन्द्र बिदुआ, नरेन्द्र जैन, मनीराम कठैल, राम भरोसे कुशवाहा, राकेश चौरसिया, कमलापति लिटौरिया, सिंटू नामेदेव, सुनील त्रिपाठी, कुलदीप खरे, सुनील खरे, मुकेश नायक, नंदन त्रिपाठी, बृज मोहन सीरोटिया, इस्माईल खान, बलबीर जोशी, प्रदीप तिवारी, भूपेन्द्र बिरथरे, मनोज नायक, मदन रजक, दीपक खरे सहितअनेक राजनैतिक संगठनों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार एवं समाजसेवी शामिल हैं।

सालिम खान ब्यूरो टीकमगढ़

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

क्या आपको भी बैंक अधिकारी का आया है कॉल?, “तो हो जाएं सावधान”

इंदौर मध्य प्रदेश वर्ष 2025 में बैंक अधिकारी बताकर ठगी करने वालों...

इंदौर पुलिस के साइबर जागरूकता के महाअभियान ने छुआ एक और शिखर।

इंदौर मध्य प्रदेश एडिशनल डीसीपी श्री राजेश दंडोतिया ने Delhi Public School...

महिलाओं के अधिकार और कानून को जानकारी होना अतिआवश्यक: महिला बाल विकास विभाग

इंदौर मध्य प्रदेश आज दिनांक को जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया के...