सरवाड़/केकडी़
सरवाड़ शहर के नागोला मार्ग के दाहिनी तरफ स्थित नगर पालिका की बेशकीमती जमीन पर जबरन अवैध रूप से कब्जा कर उसके चारों ओर तारबंदी किए जाने के विरोध मे मंगलवार की सुबह आक्रोशित किसान व महिलाएं पालिका परिसर में धरना देकर तारबंदी व खम्भो को हटाने की मांग की । जानकारी के अनुसार शहर के नागोला मार्ग के दाहिनी तरफ स्थित नगर पालिका की करोड़ो रूपये। कीमत की बेशकीमती जमीन पर प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा जबरन कब्जा कर उस पर खम्भे गाड़कर तारबंदी करवाकर किसानों के वर्षों पुराने आम रास्ते को बंद कर दिया था। इसके पश्चात आक्रोशित किसानों द्वारा इस मामले में जिला कलेक्टर केकड़ी, उपखण्ड अधिकारी सरवाड एवम नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आदि को अलग अलग ज्ञापन देकर तारबंदी व खम्भो को हटवाने की मांग की लेकिन अतिक्रमणकारी व्यक्ति के प्रभावशाली होने के कारण लगाए गए खम्भो व तारबंदी को नही हटवाया गया जिस पर आक्रोशित किसानों व महिलाए मंगलवार की सुबह नगर पालिका परिसर में धरने पर बैठ गए। इस दौरान आक्रोशित किसानों व महिला पुरुषों ने नगर पालिका प्रशासन से मौके से खम्भे व तारबंदी हटवाकर पालिका की बेशकीमती भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने एवम आम रास्ते को खुलवाने की मांग की।
पालिका प्रशासन द्वारा सिर्फ तारबंदी को हटवाकर निभाई महज औपचारिकता
आक्रोशित किसानों के धरने पर बैठने के बाद पालिका प्रशासन द्वारा मंगलवार की शाम के समय मौके पर लगे खम्भो को हटवाने के बजाय सिर्फ तारबंदी को हटवाकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली। पीड़ित किसानों ने बताया कि पालिका की अतिक्रमण शाखा से अतिक्रमणकारी की मिलीभगत होने के चलते पालिका की जमीन पर लगाए गए खम्भो को हटवाने के बजाय सिर्फ तारबंदी को हटवाया गया। इस प्रकार पालिका प्रशासन की उक्त कार्यवाही से पीड़ित किसान सन्तुष्ट नजर नही आए। पीड़ित किसानों ने बताया कि पालिका प्रशासन द्वारा जब तक सीमेंट के खम्भो को नही हटवाया जाएगा तब तक वे पालिका परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठक कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
रिपोट: शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment