फिरोजाबाद
फिरोजाबाद के आदेशानुसार चाक-चौबंद कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु कुल 21अन्तर्रजनपदीय सीमावर्ती बैरियर स्थापित कर लगातार की जा रही है चैकिंग नगर निकाय चुनाव-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में कुल 21 अन्तर्रजनपदीय सीमावर्ती बैरियर स्थापित कराये गये है । जिसमें थाना रजावली क्षेत्रान्तर्गत 03, थाना पचोखरा क्षेत्रान्तर्गत 02, थाना नगला सिंघी क्षेत्रान्तर्गत 01,थाना मटसैना क्षेत्रान्तर्गत 01, थाना बसई मौ0पुर क्षेत्रान्तर्गत 01, थाना सिरसागंज क्षेत्रान्तर्गत 02, थाना अरांव क्षेत्रान्तर्गत 01, थाना नसीरपुर क्षेत्रान्तर्गत 02, थाना नगला खंगर क्षेत्रान्तर्गत 02, थाना जसराना क्षेत्रान्तर्गत 02, थाना एका क्षेत्रान्तर्गत 02, थाना फरिहा क्षेत्रान्तर्गत 01, थाना टूण्डला क्षेत्रान्तर्गत 01 सीमावर्ती बैरियर स्थापित किये गये है । प्रत्येक सीमावर्ती बैरियर पर दिन-रात्रि में शिफ्टवार पुलिस बल की ड्यूटी लगायी जा रही है । जिससे जनपद में किसी भी अन्य जनपद से प्रवेश करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों / वाहनों की सख्ती से चैकिंग करायी जायेगी । नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत फिरोजाबाद पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग कर अपराध एवं अपराधियों की निगरानी करते हुए प्रभावी कार्यवाही की जा रही है
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
Leave a comment