इंदौर मध्य प्रदेश सहायक पुलिस आयुक्त जूनी इन्दौर सहित थाना प्रभारी भँवरकुआं इन्दौर व इन्दौर महिला थाना प्रभारी की अभिनव पहल
इन्दौर शहर के सबसे बडे शैक्षणिक हब भँवरकुआं स्थित सिद्धार्थ गर्ल्स हॉस्टल में आयोजित की साईबर सुरक्षा पाठशाला
सिद्धार्थ गर्ल्स हॉस्टल में आयोजित पुलिस की पाठशाला में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अननोन आईडेंटिटी के व्यक्तियो द्वारा की जा रही चीटिंग और हैरेसमेंट के बारे में किया जागरूक
इन्दौर- दिनांक 3 मई 2025, श्रीमान पुलिस उपायुक्त नगरीय जोन-4 इन्दौर डॉ ऋषिकेश मीना के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अपराध राजेश दण्डोतिया इन्दौर सहित सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग जूनीइन्दौर श्री देवेन्द्र सिंह धुर्वे सहित थाना प्रभारी भँवरकुआं निरीक्षक राजकुमार यादव* व महिला प्रधान आरक्षक हेमलता ने इन्दौर के सबसे बडे शैक्षणिक क्षैत्र में संचालित सिद्धार्थ गर्ल्स हॉस्टल में आयोजित की साईबर सुरक्षा की पाठशाला ।
आज के युग के सबसे घातक अपराधों में से एक साइबर अपराध एवं सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लैकमैलिंग करने के बचाव ब्लैकमेलिंग का शिकार हुए छात्रों को सतर्क रहने की संबंध में सावधानिया बताई है, साईबर अपराध रोकने तथा पूर्ण इस पर पूर्णरूप से अंकुश लगाने के क्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों ने अपने अनुभव सांझा किये है, तथा पाठशाला में छात्राओं के प्रश्नो के उत्तर दिए तथा साईबर अपराधो से सुरक्षित व सतर्क रहने के उपाय सुझाए संस्थान की लगभग 50-70 छात्राएं उपस्थिति रही । पाठशाला में उपस्थित छात्राओं के व्दारा इस बहुउपयोगी वह सारगर्भित बताया और साईबर फ्रॉड व ब्लैकमैलिंग से बचने की शपथ भी ली गई । रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment